दिल्ली से मात्र 5 घंटे दूर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान, यादगार बनेगी 2 दिन की ट्रिप

Hill Stations Near Delhi-NCR : यदि आप दिल्ली या आस पास के इलाके में रहते हैं और अपने वीकेंड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आज आपको कुछ शानदार हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी हिल स्टेशन की दूरी आप मात्र 5 घंटे में तय कर सकते हैं।

hill station near delhi ncr

सोमवार से शुक्रवार तक कामकाज और दिल्ली जैसे महानगरों के शोर शराबे में फंसे लोग वीकेंड आते ही किसी शांति भरी जगह पर जाने का प्लान करते हैं। लेकिन कुछ लोग ये तय नहीं कर पाते हैं, कि मात्र 2 दिन में कहा का ट्रिप प्लान किया जाए। यदि आप भी ऐसी किसी समस्या में हमेशा फंसते हैं, तो आज हम आपको इस समस्या से निकालने का पूरा प्रयास करेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली से मात्र 5 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं। यहां आप अपना वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

कैसा हो कि आप शुक्रवार शाम को ऑफिस खत्म करके निकलें और अगली सुबह जब आपकी आँख खुले तो आपको होटल रूम से चारो तरफ पहाड़ों के शानदार नजारे दिखाई दें। ये सुनने में ही कितना अच्छा लगता है तो सोचो कि अगर ऐसा सच में हो जाए, तो आपको कितना सुकून देने वाला होगा। आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन बताने जा रहे हैं, जो दिल्ली से मात्र 5 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं। यहां आप अपना वीकेंड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे शानदार हिल स्टेशन...

1. लैंसडाउनदिल्ली के शोर शराबे से दूर और मात्र कुछ घंटे की दूरी पर मौजूद लैंसडाउन दिल्ली और आसपास के लोगों के लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन है। यहां आप अपना वीकेंड प्लान कर सकते हैं। दिल्ली से मात्र 250 किलोमीटर दूर इस हिल स्टेशन तक पहुंचने में आपको मात्र 4 घंटे का समय लगता है। यहां आप नेचुरल ब्यूटी के साथ बोटिंग और सफारी का भी आनंद ले सकते हैं।

2. ऋषिकेश

योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश दुनिया भर से लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यदि आप कोई वीकेंड ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, और आपको दिल्ली से कुछ घंटे दूर किसी डेस्टिनेशन की तलाश है, तो आपको ऋषिकेश का प्लान करना चाहिए। ऋषिकेश की गंगा आरती आपका मन मोह लेती है। दिल्ली से ऋषिकेश लगभग 250 किलोमीटर दूर है यहां आप मात्र 4-5 घंटे में पहुंच सकते हैं।

End Of Feed