Top 10 Tourist Places in Himachal: मनाली, शिमला, कुफरी, कसौली... ये 10 जगह हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए हैं सबसे स्पेशल, मई-जून में जरूर करें विजिट
Tourist Places in Himachal: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए एक से बढ़िया एक जगह है। यहां के हिल स्टेशंस काफी फेमस है। गर्मी और सर्दी के मौसम में यहां टूरिस्ट खूब आते हैं। आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
Top 10 Tourist Places in Himachal: ये 10 जगह हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए हैं सबसे स्पेशल।
Top 10 Tourist Places in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) की गिनती देश के सुंदर और बढ़िया राज्यों में होती है। यहां घूमने (Travel) से लेकर हनीमून (Honeymoon) के लिए काफी सुंदर-सुंदर हिल स्टेशंस (Hill Stations in Himachal Pradesh) हैं। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मंदिरों के बाद सबसे ज्यादा देखने के लिए हिल स्टेशंस (Best Hill Stations in Himachal) है। गर्मी हो या सर्दी, टूरिस्ट इन दिनों सीजन में यहां जमकर आता है। सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। आज इसी को लेकर हम आपके साथ हिमाचल प्रदेश की 10 ऐसी सुंदर जगहों (Best Places in Himachal Pradesh) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको जरूर घूमने के लिए आना चाहिए।
ये भी पढ़ें- मई में माता-पिता संग करें वैष्णो देवी की यात्रा, इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए
ये भी पढ़ें- परिवार संग करें उत्तराखंड के सभी चारों धाम की यात्रा, आईआरसीटीसी के 12 दिन वाले पैकेज की इतनी है कीमत
हिमाचल प्रदेश में घूमने की 10 शानदार जगह ( 10 Best Tourist Places in Himachal Pradesh)
शिमला (Shimla)
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने के साथ फेमस हिल स्टेशन भी है। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। साल का महीना कोई सा हो, यहां पर्यटकों की भीड़ रहती ही है। वीकेंड में तो शिमला फुल पैक रहता है। हनीमून के लिए भी शिमला काफी स्पेशल है। यहां आपको विदेशी टूरिस्ट भी देखने को मिलेंगे।
Shimla
मनाली (Manali)
मनाली हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। मनाली समुद्र तल से 2,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मनाली खासतौर से हिमालय के मनमोहक दृश्यों, हरे-भरे जंगलों और साहसिक खेलों के लिए फेमस है। यहां कई प्राचीन मंदिर और मठ भी हैं। घूमने से लेकर हनीमून के लिए मनाली फेमस है।
Manali
कसौली (Kasauli)
कसौली हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो सोलन जिले में आता है। कसौली समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का मौसम आपका दिल जीत लेगा। यहां घूमने के भी कई सारे ऑप्शन है, जिससे यहां आने पर आप बोर नहीं होंगे।
कुफरी (Kufri)
कुफरी हिमालय की तलहटी में बसा एक सुंदर हिल स्टेशन है। कुफरी हरे-भरे जंगलों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां के शानदार नजारे देखकर आप इस जगह के फैन हो जाएंगे। वीकेंड से लेकर हनीमून के लिए ये जगह काफी स्पेशल है। आप यहां साल के किसी भी महीने में घूमने के लिए आ सकते हैं।
स्पीति घाटी (Spiti Valley)
स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत जगह है। स्पीति घाटी कई प्राचीन बौद्ध मठों का भी घर है, जो इसके सांस्कृतिक आकर्षण को बढ़ाते हैं। स्पीति घाटी में आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी कई चीजें कर सकते हैं। यहां आपको घूमने के भी कई सारे सुंदर-सुंदर ऑप्शन मिलेंगे।
Spiti Valley
पालमपुर (Palampur)
पालमपुर हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी का एक हिल स्टेशन है। पालमपुर समुद्र से 1,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पालमपुर की प्राकृतिक सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। यहां चाय के बागान हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी चीजें कर सकते हैं। गर्मी की छुट्टियों या फिर वीकेंड में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं।
कुल्लू (Kullu)
कुल्लू हिमाचल प्रदेश की एक सुंदर घाटी है। कुल्लू खासतौर से अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है। कुल्लू समुद्र तल से 1,279 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुल्लू कई प्राचीन मंदिरों का भी घर है। कुल्लू और उसके आसपास आपको घूमने के कई सारे सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मिलेंगे। कुल्लू से मनाली काफी पास पड़ता है। मनाली आने वाला टूरिस्ट कुल्लू जरूर जाता है।
Kullu
धर्मशाला ( Dharamshala)
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। साथ ही ये हिमाचल में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। धर्मशाला समुद्र तल से 1,457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। खासतौर से धर्मशाला अपनी तिब्बती संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और बौद्ध मठों के लिए दुनियाभर में फेमस है। घूमने से लेकर हनीमून के लिए भी धर्मशाला काफी स्पेशल है। विदेशी टूरिस्ट भी यहां काफी संख्या में देखने को मिलते हैं।
डलहौजी ( Dalhousie)
डलहौजी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का एक शानदार और सुंदर हिल स्टेशन है। डलहौजी धौलाधार पर्वत श्रृंखला के बीच बसा हुआ है। डलहौजी देवदार और ओक के पेड़ों के घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां आपको घूमने के भी एक से बढ़कर ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही ये हिल स्टेशन कई प्राचीन मंदिरों, चर्चों और स्मारकों का भी घर है।
Dalhousie
बीर बिलिंग (Bir Billing)
बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन है। बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनियाभर में फेमस है। यहां का शांत वातावरण इस जगह के आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ाता है। वीकेंड में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।
अगर आप मई या जून में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इन 10 जगहों को अपने ट्रैवल प्लान में जरूर शामिल करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited