Himachal Pradesh Tourism: इस साल अब तक 74 लाख से अधिक पर्यटकों ने किया हिमाचल का दीदार, पहले नंबर पर रहा कुल्लू तो सोलन ने सबको चौंकाया
Tourists in Himachal Pradesh: मई के महीने में हिमाचल प्रदेश में बंपर टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंचे थे। इस साल मई के महीने में 74 लाख से अधिक टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश आए थे। 2023 की तुलना में ये 3.5 फीसदी अधिक है। सबसे ज्यादा पर्यटक कुल्लू जिले में आए थे।

Himachal Pradesh Tourism: इस साल अब तक 74 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे हिमाचल प्रदेश।
Himachal Pradesh May Tourist: भारत में गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए लोग घूमने के लिए सबसे ज्यादा हिल स्टेशंस पर घूमने के लिए जाते हैं। देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां एक-दो नहीं बल्कि कई सारे हिल स्टेशंस हैं। कई हिल स्टेशंस तो ऐसे भी है, जिन्हें देखने के लिए विदेशी टूरिस्ट भी यहां पहुंचते हैं। अगर देश के फेमस हिल स्टेशंस के नामों का जिक्र हो, तो बिना हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशंस के नाम लिए ये अधूरा है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक से बढ़कर एक सुंदर और बढ़िया हिल स्टेशंस हैं। हर साल यहां पर्यटक लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बाली के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला शानदार हनीमून पैकेज, हफ्तेभर में घूमें ये सुंदर जगह
ये भी पढ़ें- बीवी-बच्चों संग बनाएं 'भगवान का देश' घूमने का प्लान, कम बजट में घूमें ये 4 शानदार जगह
इस साल 74 लाख से अधिक पर्यटकों ने किया हिमाचल का दीदार
अगर इस साल की बात करें तो मई तक 74 लाख से अधिक पर्यटक भीषण गर्मी से बचने और समर वेकेशन के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे। अब तक 74,64,184 पर्यटक हिमाचल प्रदेश के सुंदर-सुंदर हिल स्टेशंस का दीदार कर चुके हैं। सिर्फ देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी यहां टूरिस्ट आए थे। 74,64,184 पर्यटकों में से 32,415 विदेशी टूरिस्ट थे।
कुल्लू जिले में आए सबसे अधिक टूरिस्ट
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और नागरिक उड्डयन निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने कहा कि पिछले साल (2023) मई तक 72,02,956 पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे, जिसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 23,174 थी। पिछले साल के मुकाबले 2024 में पर्यटकों की संख्या में ये 3.5 फीसदी की वृद्धि है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा टूरिस्ट कुल्लू जिले में आए हैं। कुल्लू जिले में 14,97,920 पर्यटक पहुंचे थे। हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन मनाली कुल्लू जिले में ही आता है।
सोलन में पर्यटकों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंचा
कुल्लू जिले के बाद दूसरे नंबर पर सोलन जिला रहा, जहां 10,41,074 पर्यटक अब तक आ चुके हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी। शिमला जिले में इस साल अब तक 99,065 पर्यटक पहुंचे हैं। मानसी सहाय ठाकुर ने बताया कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे सोलन जिले में पर्यटकों ने सबसे ज्यादा दीदार कसौली और चैल का किया है। साथ ही कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब के करीब होने के चलते सोलन में इस साल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

April 2025 Guide: रोमांच से भर जाएगा अप्रैल महीना, घूमने-फिरने के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर

IRCTC Tour Package: एक साथ हो जाएंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 12 दिन का है पैकेज, सिर्फ इतना है किराया

गर्मियों में घूमें उत्तराखंड की 3 खास जगहें, कम बजट में मिलेगा कश्मीर ट्रिप का पूरा मजा

Gangotri National Park: एडवेंचर का अब नहीं करना होगा इंतजार, घूम आइए उत्तरकाशी की गोद में बसा ये शानदार नेशनल पार्क

अप्रैल में पड़ रहे दो लॉन्ग वीकेंड, IRCTC के इस पैकेज का लुत्फ उठाकर कर आएं वादियों की सैर, जानें कीमत और मिलने वाली सुविधाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited