How to Reach Mathura, Vrindavan for Holi: मथुरा में आज से शुरू हुआ रंगोत्सव, होली मनाने के लिए ट्रेन, फ्लाइट और सड़क से ऐसे पहुंच सकते हैं यहां
How to Reach Mathura, Vrindavan for Holi: रंगों का त्योहार होली मथुरा और वृंदावन में काफी धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस बार होली 25 मार्च को है, लेकिन 17 मार्च से ही यहां रंगोत्सव शुरू हो गया है। आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां किन तरीकों से पहुंच पाएंगे।
How to Reach Mathura, Vrindavan for Holi: मथुरा में आज से शुरू हुआ रंगोत्सव।
How to Reach Mathura, Vrindavan for Holi: रंगों का त्योहार होली (Holi) इस साल 25 मार्च को मनाई जाएगी। होली (Holi 2024) को लेकर अभी से लोगों में उत्साह नजर आने लगा है। खासतौर से मथुरा (Mathura) और वृंदावन (Vrindavan) में आज यानी 17 मार्च से होली का जश्न शुरू हो जाएगा। यहां की होली को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां पहुंचते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने 17 से 26 मार्च के बीच मथुरा और वृंदावन में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के होली कार्यक्रमों की जानकारी दी है।
आज पहले दिन, यानी 17 मार्च को मथुरा के बरसाना में लड्डू होली खेली जाएगी, जिसमें हुलियारे एक-दूसरे पर लड्डू फेंककर होली खेलते हैं। इसके बाद लट्ठमार होली, फूलों वाली होली, छड़ीमार होली, होली, हुरंगा होली खेली जाती है। इस बार होली पर लॉन्ग वीकेंड के चलते यहां काफी भीड़ देखने को मिलेगी।
मथुरा से वृंदावन की दूरी 15 किलोमीटर है। मथुरा पहुंचने पर आप आसानी से वृंदावन पहुंच पाएंगे। अगर आप भी इस बार होली के मौके पर मथुरा और वृंदावन आने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे-कैसे पहुंच सकते हैं।
सड़क से ऐसे पहुंचे मथुरा (How to reach Mathura by Road)
अगर आप सड़क के रास्ते मथुरा आने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपनी खुद की गाड़ी, टैक्सी गाड़ी, प्राइवेट या सरकारी बस से आसानी से यहां पहुंच पाएंगे। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से मथुरा आते हैं, तो यहां की कुल दूरी 183 किलोमीटर है। यमुना एक्सप्रेसवे से करीब 3 घंटे 20 मिनट की ड्राइव के बाद आप यहां आसानी से पहुंच पाएंगे। दिल्ली, इलाहाबाद और आगरा समेत कई प्रमुख शहरों से मथुरा के लिए बस सर्विस उपलब्ध हैं। डीलक्स बसें और वोल्वो बसें भी मथुरा के लिए चलते हैं।
ट्रेन से ऐसे पहुंचे मथुरा (How to reach Mathura by Train)
ट्रेन के माध्यम से आप आसानी से मथुरा पहुंच सकते हैं। मथुरा रेलवे स्टेशन पर रोज कई ट्रेनें आती और जाती हैं। लंबे दूर से आने वाले लोग ट्रेन से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। मथुरा रेलवे स्टेशन दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख भारतीय शहरों से ट्रेनों के लिए एक महत्वपूर्ण जंक्शन है। मथुरा को कई शहरों से जोड़ने वाली नियमित ट्रेनें दिल्ली से मथुरा शताब्दी एक्सप्रेस, कोलकाता तूफान एक्सप्रेस और चेन्नई जीटी एक्सप्रेस हैं। ट्रेन का टिकट आप काउंटर से या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्लाइट से ऐसे पहुंचे मथुरा (How to reach Mathura by Flight)
अगर आप फ्लाइट से मथुरा आने का सोच रहे हैं तो यहां का सबसे पास दिल्ली एयरपोर्ट है। दिल्ली एयरपोर्ट से मथुरा की दूरी170 किलोमीटर है। दिल्ली से आप मथुरा की यात्रा के लिए प्राइवेट टैक्सी, प्राइवेट या सरकारी बस से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से यहां आने पर करीब 3.30 घंटे लगेंगे।
आप इस बार होली पर अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों, परिवार के लोगों, दोस्तों, गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के साथ यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
बगैर वीजा घूम सकते हैं Thailand, भूलकर भी ना करें इन 5 जगहों को मिस
Within 100 Kms Shimla: शिमला के बेहद पास है स्वर्ग सी सुंदर जगह, 2 घंटे से भी कम समय में जाओगे पहुंच
राष्ट्रीय उद्यानों का घर है मध्य प्रदेश, इन 3 जगहों पर जाकर प्रकृति को करीब से लो जान
IRCTC Tour Package: नए साल को बनाएं और खास, बैंकॉक घूमने का सुनहरा मौका; इतना होगा खर्चा
Andhra Pradesh जाने से पहले पढ़ लो ये खबर, बीच घूमने पर देना होगा इतना शुल्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited