Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: धरती का स्वर्ग है कश्मीर, हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये खास जगहें

Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर में इतने सारे हनीमून डेस्टिनेशन है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि कहां जाएं और कहां न जाएं।

Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: धरती का स्वर्ग है कश्मीर।

Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir: किसी भी कपल्स (Couples) की लाइफ में हनीमून (Honeymoon) बेहद खास पलों में से एक होता है। लोग इस बेहद यादगार पल को मनाने के लिए देश ही नहीं विदेशों तक में जाते हैं। हालांकि हमारे देश में हनीमून (Honeymoon Places in India) मनाने के लिए एक से बढ़िया एक सुंदर जगहें हैं। उन्हीं खास जगहों में से एक है जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)। दरअसल कश्मीर (Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। कश्मीर में इतने सारे हनीमून डेस्टिनेशन (Honeymoon Destinations in Kashmir) है कि आप सोच में पड़ जाएंगे कि कहां जाएं और कहां न जाएं। आज इसी को लेकर हम आपको जम्मू-कश्मीर की कुछ ऐसी जगहों (Honeymoon Places to Visit in Jammu Kashmir) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जा सकते हैं।

कपल्स के लिए बेस्ट हैं जम्मू-कश्मीर के ये हनीमून डेस्टिनेशन (Best Honeymoon Destinations in Jammu Kashmir)

श्रीनगर (Srinagar)
हनीमून के लिए कश्मीर में घूमने के लिए श्रीनगर सबसे बढ़िया जगहों में से एक है। दरअसल श्रीनगर में आपको घूमने के इतने सारे ऑप्शन मिल जाएंगे कि आपका हनीमून हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। श्रीनगर में हनीमून को और अधिक रोमांटिक बनाने के लिए आपको मुगल गार्डन में रोमांटिक सैर करनी चाहिए। आप श्रीनगर साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं। अगर आप बर्फबारी के समय श्रीनगर आते हैं तो आपका हनीमून और भी ज्यादा स्पेशल बन जाएगा।

Srinagar

गुलमर्ग (Gulmarg)
गुलमर्ग कश्मीर के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक है और हनीमून कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दरअसल इस हिल स्टेशन पर गर्मियों के मौसम में यहां आकर आप हरी घास के मैदानों का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं तो सर्दियों के मौसम में आप बर्फ से ढके पहाड़ों और जमी हुई झीलों को निहारते हुए स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं। अगर आप अपने हनीमून के दौरान स्कीइंग का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो आपको हनीमून के लिए यहां जरूर आना चाहिए।
End Of Feed