How to Travel Banglore to Ayodhya: राम मंदिर के दर्शन के लिए बेंगलुरू से ऐसे पहुंचे अयोध्या, ये हैं घूमने की बेस्ट जगह
How to Travel Banglore to Ayodhya: अगर आप बेंगलुरू से अयोध्या में राम मंदिर देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां किन-किन माध्यम से पहुंच सकते हैं।
How to Travel Banglore to Ayodhya: बेंगलुरू से ऐसे पहुंचे अयोध्या।
How to Travel Banglore to Ayodhya: भारत में आजकल लोगों की जुबान से लेकर इंटरनेट (Internet) तक में अयोध्या (Ayodhya) पूरी तरह से छाया हुआ है। लोग इंटरनेट पर अयोध्या सबसे ज्यादा सर्च (Search) कर रहे हैं। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होने वाला है और इसीलिए लोग अयोध्या के बारे में खूब सर्च (Ayodhya Search) कर रहे हैं। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी लोग अयोध्या के लिए बुकिंग करा रहे हैं। दक्षिण भारत (South India) से भी लोग 22 जनवरी या उसके बाद अयोध्या आने का प्लान (Travel Plan For Ayodhya) बना रहे हैं। इंटरनेट पर लोग बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी (Ayodhya Distance From Banglore) खूब सर्च कर रहे हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि बेंगलुरू से यहां की दूरी, कैसे पहुंचे, घूमने की जगह आदि के बारे में बताएंगे।
Bangalore To Ayodhya Yatra Kaise Kare
सड़क के रास्ते बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी है 2,153
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी 2,153 किलोमीटर सड़क के रास्ते से है। सड़क के रास्ते यहां आने में करीब 32 घंटे का समय लगेगा। आप अपनी कार, टैक्सी या फिर प्राइवेट बस के माध्यम से यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि सड़क के रास्ते अयोध्या आना काफी थकाने वाला है।
आसमान के रास्ते बेंगलुरू से अयोध्या की दूरी है 2,153
वहीं बात अगर हवाई दूरी की करें तो ये 1609 किलोमीटर है। इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु से अयोध्या के लिए नॉनस्टॉप फ्लाइट्स हैं। आप इन फ्लाइट्स की मदद से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप कनेक्टिंग फ्लाइट्स के माध्यम से भी अयोध्या पहुंच पाएंगे।
ट्रेन से 1,000 से 4,000 रुपए तक हैं बेंगलुरू से अयोध्या कि टिकट
अब बात अगर ट्रेन की करें तो बेंगलुरु से अयोध्या के लिए गोरखपुर एक्सप्रेस और यशवंतपुर एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेनें हैं। आप आसानी से इन ट्रेनों के माध्यम से अयोध्या पहुंच सकते हैं। इनके अलावा कई कनेक्टिंग ट्रेनें भी हैं, जिनसे आप अयोध्या पहुंच सकते हैं। बात अगर टिकट की करें तो क्लास और बुकिंग की तारीख के आधार पर टिकट की कीमत 1,000 रुपए से 4,000 रुपए तक हैं।
अयोध्या पहुंचने पर आप राम मंदिर देखने के साथ ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर, त्रेता के ठाकुर, छोटी छावनी, सीता की रसोई, राजा मंदिर, रामकथा पार्क, मणि पर्वत, दशरथ भवन, सरयू घाट समेत कई जगह घूम पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited