मोक्ष स्थल 'गया' की कैसें करें यात्रा, जानें रहने से लेकर पहुंचने की सारी जानकारी डिटेल में

श्राद्ध का हिंदुओं में काफी ज्यादा महत्व है। श्राद्ध करने से पूर्वजों से आशीर्वाद मिलता है। तर्पण और पिंडदान के लिए लोग मोक्ष स्थल गया की यात्रा करते हैं। गया की यात्र आप कैसे करें किस होटल में ठहरे, ट्रेन का चुनाव करें या बस का यहां सारी जानकारी आपको डिटेल में मिलेगी।

How to travel Gaya

How to travel Gaya: पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण के लिए वैसे तो भारत में अनेकों स्थान मौजूद हैं लेकिन, गया में पिंडदान का विशेष महत्व है। बिहार राज्य की पावन नगरी 'गया' को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल माना जाता है। पिंडदान जो मुख्य रूप से मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने और उन्हें मोक्ष दिलाने के लिए किया जाता है उसे लोग गया में आकर करना ही उत्तम समझते हैं। इसके पीछे मान्यता ये है कि प्रभु श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ गया आए थे और यहां उन्होंने अपने पिता राजा दशरथ को पिंडदान किया था तभी से यहां पिंडदान का विशेष महत्व है।

गया पहुंचने के विभिन्न तरीके-

1)हवाई मार्ग- अगर आप फ्लाइट के जरिए गया आने का प्लान कर रहे हैं तो फिर सीधे गया एयरपोर्ट (जिसे गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट) आ सकते हैं। भारत के प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, कोलकाता से यहां के लिए सीधी फ्लाइट हैं।

End Of Feed