फ्लाइट लेट या कैंसिल होने पर ऐसे काम करता है Travel Insurance, काट-पीट कर इतना पैसा मिलता है वापस

Travel Insurance: घने कोहरे या ठंड की वजह से इन दिनों कई सारी फ्लाइट लेट और कैंसिल हो रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप ट्रैवल बीमा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे-

Travel Insurance for flight cancel or delay

Travel Insurance for flight cancel or delay

Flight Delay Or Cancelled: सोशल मीडिया पर कई विडियो और इमेज वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि फ्लाइट की देरी या कैंसिल होने से यात्रियों को कितनी परेशानी हो रही है। इस महीने उत्तर भारत में चल रही शीतलहर और घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट कैंसिल या देरी से उड़ान भर रही है। अभी बीते दिन ही सऊदी अरब का एक केस सामने आया, जिसमें यात्री की कुछ घंटो की यात्रा कई दिनों में बदल गई। असल में उसे दिल्ली से दुबई और दुबई से रियाद की कनेक्टिंग यात्रा करनी थी, जहां शीतलहर की वजह से दुबई और सऊदी की फ्लाइट कैंसिल हो गई और उसे तीन दिन तक एयरपोर्ट पर ठहरना पड़ा, यूं तो एयरलाइन ने एकोमोडेशन की सुविधाएं दी फिर भी उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसा आपके साथ भी हो सकता है कि ठंड के मौसम में फॉग या बारिश की वजह से फ्लाइट रद्द और लेट होने के चांसेस बढ़ जाते है। इसलिए भारत में नियम के अनुसार एयरलाइन कंपनी को फुल रिफंड करना होता है और अगर इस रिफंड में देरी होती है तो यात्री को शिकायत करने का भी अधिकार होता है। यात्री को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन कंपनियां कई बार टिकट से कई गुना अधिक रिफंड करती है। आइए जानते हैं, ट्रैवल बीमा कैसे काम करता है।

12 घंटे से ज्यादा देरी पर पैसे मिलते हैं वापसट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) आपको कई सुविधाएं दिला सकता है। यदि फ्लाइट लंबे समय के लिए टल गई है तो आपको यात्रा बीमा रात में रुकने के लिए होटल या नया टिकट भी दिला सकता है। बता दें कि फ्लाइट में 12 घंटे से ज्यादा देरी या कैंसिल होने पर आपका पैसा रिटर्न हो जाता है। इसके अलावा आपके रुकने की व्यवस्था भी बीमा के जरिए कराई जाएगी। साथ ही आपको दूसरी फ्लाइट में टिकट भी मिल सकता है।

धुंध की वजह से फ्लाइट की देरी पर क्या ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) कवर करता है?घने कोहरे की वजह से एयरलाइन मौसम में सुधार का इंतजार करते हैं। इस वजह से कई बार फ्लाइट देरी से उड़ान भरती है। ऐसे में सवाल आता है कि जिन यात्रियों के पास ट्रैवल इंश्योरेंस है क्या उन्हें फ्लाइट के लेट होने या कैंसिल होने पर कुछ सुविधा मिलती है या नहीं?

1) फ्लाइट के डिले होने पर ट्रैवल इंश्योरेंस एक सुरक्षा कवच के तौर पर काम करती है। ट्रैवल इंश्योरेंस की पॉलिसी में उल्लेखित निर्धारित से परे उड़ान में देरी पर इंश्योरेंस कंपनी उन सभी आकस्मिक खर्चों के लिए मुआवजा देती है।

2) अगर आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में आपकी विदेश यात्रा भी शामिल है तो यह सोने पर सुहागा है। अगर फ्लाइट निर्धारित समय से देरी से उड़ान भरती है तब इंश्योरेंस कंपनी बीमाधारक को एक निश्चित राशि का पेमेंट करता है।

3) अगर फ्लाइट की देरी की वजह से आपको किसी होटल में रुपकना पड़ता है तो ऐसे में मामलों में कई इंश्योरेंस कंपनी होटल के खर्चे को कवर करती है।

4) अगर फ्लाइट कैंसिल हो जाती है तब इंश्योरेंस कंपनी यात्री को 2 लाख रुपये तक का बीमा राशि दे सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited