15 अगस्त की छुट्टियों में परिवार संग कर रहे ट्रिप प्लान, तो सिटी ऑफ़ लेक्स के पास की ये जगहें रहेंगी बेस्ट
अगर आप 15 अगस्त की छुट्टियों में राजस्थान ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो उदयपुर के आस पास की ये जगहें आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। उदयपुर को सिटी ऑफ लेक्स कहा जाता है।
City of Lakes
स्वतंत्रता दिवस आने में महज दो दिन का समय बच गया है और इस बार लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले ज्यादातर लोग हिमाचल और राजस्थान जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर ट्रिप प्लैन करते हैं। अगर आप 15 अगस्त की छुट्टियों में राजस्थान ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो उदयपुर के आस पास की ये जगहें आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। उदयपुर को सिटी ऑफ लेक्स कहा जाता है। यहां के पुराने किले, शांत झीलें इस शहर को काफी अलग बनाती है। ऐसे में आज हम आपको उदयपुर के आस-पास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप लॉन्ग वीकेंड पर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
1.कुंभलगढ़ किला
कुंभलगढ़ किला उदयपुर से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह किला आपको इतिहास की याद दिलाता है। यह प्राचीन किला समकालीन वास्तुशिल्प बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता है। इसकी दीवार पृथ्वी पर दूसरी सबसे लंबी है। ये किला राजस्थान की संस्कृति को दर्शाता है।
2.चित्तौड़गढ़ किला
चित्तौड़गढ़ किला 7वीं से 16वीं शताब्दी तक सत्ता का एक प्रमुख केंद्र रहा था। ऐसा माना जाता है कि मौर्यवंशीय राजा चित्रांगद मौर्य ने सातवीं शताब्दी में इस किले को बनवाया था। वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि महाभारत काल में पांडवों ने इसे बनाया था। इस किले में 7 दरवाजे हैं। यह भारत का सबसे विशाल किला माना जाता है। इस किले में मौजूद प्रवेश द्वार, बुर्ज, महल, मंदिर और जलाशय इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
3. नाथद्वारा
उदयपुर से केवल 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नाथद्वारा बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां आपको राजस्थान की संस्कृति देखने को मिलेगी। नाथद्वारा में जब भगवान श्रीनाथजी को कीमती पत्थरों से सजाया जाता है या होली और जन्माष्टमी जैसे उत्सवों के दौरान उन्हें नाजुक वस्त्र पहनाए जाते हैं, तो इस मंदिर का नजारा अद्भुत होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
वीकेंड पर नैनीताल और कैंची धाम घूमने का है प्लान? इस संकट से जूझ रहा है ये पर्यटन स्थल
IRCTC: आईआरसीटीसी लेकर आया बेहद सस्ता टूर पैकेज, परिवार के साथ कर आओ माता रानी के दर्शन
Within 100 kms Ooty: घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत है ये जगह, दिलकश खूबसूरती के साथ देखो मनमोहक नजारे
क्या बिना टिकट के रेलयात्रा की है? 75 साल से मुफ्त में ट्रैवल करा रही है ये ट्रेन, दिखते हैं अद्भुत नजारे
गोल्डन टेंपल और वैष्णो देवी की यात्रा का कर रहे हो प्लान? ये खबर बना देगी आपका दिन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited