IRCTC BHARAT GAURAV KASHI DARSHAN YATRA : IRCTC लाया बाबा विश्वनाथ और रामलला के एक साथ दर्शन का मौका, जानें कैसा होगा ट्रैवल प्लान

यदि आप काशी विश्वनाथ और रामलला जैसे तीर्थ स्थलों के एक साथ दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज से आप केवल 9 दिन में 4 बड़े तीर्थ स्थानों के दर्शन कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से...

IRCTC BHARAT GAURAV YATRA
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) एक ओर जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद पर्यटन स्थलों के लिए ट्रैवल प्लान तैयार करता है, तो एक तरफ उसका ध्यान धार्मिक यात्राओं की प्लानिंग पर भी लगा रहता है। इसी कड़ी में IRCTC आपके लिए IRCTC BHARAT GAURAV KASHI DARSHAN Yatra लेकर आया है। इस टूर प्लान के साथ अपने धार्मिक यात्रा के सपने को पूरा कर सकते हैं। आपको इस यात्रा में देश के बड़े 4 तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। वहीं इस यात्रा की शुरुआत की बात करें तो इसकी शुरुआत बैंगलोर शहर से की जाएगी। यहां से शुरू होकर यह यात्रा 8 रात और 9 दिन बाद समाप्त होगी। आइए विस्तार से जानते हैं और क्या है इस ट्रैवल प्लान में?

कहां कहां होगी यात्रा?

8 रात और 9 दिन की ये यात्रा आगामी 7 सितंबर से शुरू की जाएगी। जिसमें आपको बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए सबसे पहले काशी यानी वाराणसी लाया जाएगा। इसके बाद आपको बिहार के फेमस पर्यटन केंद्र गया लेकर जाएंगे। वहीं तीसके तीर्थ स्थान की बात करें तो प्रयागराज का सफर भी इस यात्रा में शामिल है। इसके बाद अंतिम में आपको रामलला सरकार के दर्शन के लिए अयोध्या जी लेकर जाया जाएगा। इस तरह आपकी यात्रा को 9 दिन में पूरा कराने की योजना बनाई गई है।

कितना होगा खर्च?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC BHARAT GAURAV KASHI DARSHAN Yatra के पैकेज की शुरुआत 15000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से होगी। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने इस यात्रा पर 7,500 रुपए की सब्सिडी का प्लान बनाया है।

क्या है प्लान में शामिल?

यह यात्रा आपको ट्रेन के माध्यम से पूरी कराई जानी है। जिसमें आपको शहरों तक ले जाकर वहां लोकल में बस द्वारा घुमाया जाएगा। इसके अलावा आपका होटल स्टे भी इस यात्रा में शामिल है। इसके अलावा आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी इस यात्रा के पैकेज में दिया जाएगा।
End Of Feed