आमिर खान की बेटी आयरा और दामाद नूपुर यहां मना रहे हैं हनीमून, Valentine's Day पर कपल्स के लिए बेस्ट है ये डेस्टिनेशन
Indonesia Places To Visit: आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने हनीमून ट्रिप के लिए इंडोनेशिया को चुना। अगर आप भी अपने हनीमून या फिर वैलेंटाइन ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।
indonesia trip details in hindi
Indonesia Places To Visit: शादी के बाद घूमने का टाइम जब आता है, तब हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम इंडोनेशिया का आता है। ये एक ऐसी जगह है, जहां लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। यही नहीं ये प्लेस घूमने लायक काफी सस्ती भी है। अगर आपको बजट में कोई फॉरेन ट्रिप करना हो, तो इससे अच्छी जगह आपको कहीं नहीं मिल सकती और यही वजह है आमिर खान की बेटी आयरा और हस्बैंड नूपुर भी इसी जगह पर अपना हनीमून मनाने आए थे। उन्होंने अपनी प्यारी-सी तस्वीरों से दिखा दिया कि हनीमून के लिए ये जगह बड़ी ही रोमांटिक है। आप भी जानिए यहां के कुछ बेस्ट प्लेसेस के बारे में।
1) जकार्ता
जकार्ता, इंडोनेशिया की राजधानी है और ट्रैवल के दौरान देखने लायक ये सबसे बेस्ट जगह है। इस जगह पर आपको अच्छी-खास भीड़-भाड़ देखने को मिल जाएगी। यहां के सुंदर नजारे और वाइल्ड लाइफ कपल्स के बीच काफी फेमस है।
2) बाली
बाली इंडोनेशिया का सबसे पॉप्युलर प्लेस है। यहां सबसे अच्छे समुद्र तटों में से कुछ नुसा दुआ बीच, सानूर बीच, गेगर बीच और पैडाग पडांग बीच हैं। यहां आप चाहें तो डाइविंग और सर्फिंग भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां के फूड्स और मंदिर दर्शन, कलाएं काफी प्रसिद्ध हैं। हालांकि, बाली में सबसे फेमस नाइटलाइफ सानुर, कुटा और नुसा दुआ है।
3) कोमोडो नेशनल पार्क
कोमोडो नेशनल पार्क घूमने के लिए काफी फेमस है, यहां आप वनस्पतियों और जीवों और समुद्री जीवन की कई विविध प्रजातियों को देख सकते हैं। ये जगह जैव विविधता- वन्यजीव और समुद्री जगहों दोनों की रक्षा करती है। पहले इसकी स्थापना कोमोडो ड्रेगन की लुप्त हुई प्रजातियों को बचाने के लिए की गई थी, जिसे आप दुनिया में कहीं और नहीं देख पाएंगे। आप यहां कैलोंग द्वीप में उड़ने वाली लोमड़ियों को भी देख सकते हैं।
4) नुसा दुआ
नुसा दुआ का मतलब दो द्वीप होता है, क्योंकि बाली के खाड़ी में दो द्वीप मौजूद हैं - एक दक्षिण और प्रायद्वीप द्वीप और उत्तर की ओर नुसा धर्म द्वीप। अपने साफ पानी और रेतीले समुद्र तटों के लिए मशहूर, नुसा दुआ लग्जरी रिजॉर्ट्स प्राचीन मंदिरों और पार्कों से घुरा है। अगर आप एक इंडोनेशिया टूर पैकेज चाहते हैं, तो नुसा दुआ आपके लिए बेस्ट है।
5) गिली द्वीप
एडवेंचर के शौकीनों से बैकपैकर्स, समुद्री तट प्रेमियों से लेकर पार्टी लवर्स तक, गिली द्वीप दुनिया के सबसे आकर्षक जगहों में शुमार है। ये तीन छोटे द्वीप का समूह है - गिली ट्रवांगन, गिली एयर और गिली मेनो। ये जगह इंडोनेशिया में टेस्टी खाने, शानदार पार्टी के लिए भी शुमार है।
सबसे अच्छा समय
इंडोनेशिया की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मई से सितंबर तक है, क्योंकि इस दौरान देश में ड्राई सीजन रहता है। हालांकि, यदि आप बेस्ट टाइम जानना चाहते हैं, तो सर्फिंग के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के बीच है। इंडोनेशिया में बारिश का मौसम अक्टूबर से अप्रैल तक होता है, जिसकी वजह से ट्रेवल प्लानिंग पर असर पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
कुंभ स्नान के बाद जरूर करें प्रयागराज की इन 3 जगहों को प्रणाम, हमेशा याद रहेगी ये आध्यात्मिक यात्रा
IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA: कन्याकुमारी से तिरुपति बालाजी जी तक, 9 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, खर्च होंगे मात्र इतने रूपये
Bali Tourism: बाली जाने में कितना होगा खर्चा, रहने से लेकर ठहरने तक, यहां डिटेल में जान लो सबकुछ
क्या काशी सचमुच भगवान शिव के त्रिशूल पर है टिका? यात्रा से पहले जान लो खास बात
IRCTC: गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे पर घूम आओ विदेश, रिश्ते में आएगी मजबूती, सिर्फ इतना होगा खर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited