आमिर खान की बेटी आयरा और दामाद नूपुर यहां मना रहे हैं हनीमून, Valentine's Day पर कपल्स के लिए बेस्ट है ये डेस्टिनेशन

Indonesia Places To Visit: आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने हनीमून ट्रिप के लिए इंडोनेशिया को चुना। अगर आप भी अपने हनीमून या फिर वैलेंटाइन ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।

indonesia trip details in hindi

Indonesia Places To Visit: शादी के बाद घूमने का टाइम जब आता है, तब हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम इंडोनेशिया का आता है। ये एक ऐसी जगह है, जहां लोग सबसे ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। यही नहीं ये प्लेस घूमने लायक काफी सस्ती भी है। अगर आपको बजट में कोई फॉरेन ट्रिप करना हो, तो इससे अच्छी जगह आपको कहीं नहीं मिल सकती और यही वजह है आमिर खान की बेटी आयरा और हस्बैंड नूपुर भी इसी जगह पर अपना हनीमून मनाने आए थे। उन्होंने अपनी प्यारी-सी तस्वीरों से दिखा दिया कि हनीमून के लिए ये जगह बड़ी ही रोमांटिक है। आप भी जानिए यहां के कुछ बेस्ट प्लेसेस के बारे में।

1) जकार्ता

जकार्ता, इंडोनेशिया की राजधानी है और ट्रैवल के दौरान देखने लायक ये सबसे बेस्ट जगह है। इस जगह पर आपको अच्छी-खास भीड़-भाड़ देखने को मिल जाएगी। यहां के सुंदर नजारे और वाइल्ड लाइफ कपल्स के बीच काफी फेमस है।

2) बाली

बाली इंडोनेशिया का सबसे पॉप्युलर प्लेस है। यहां सबसे अच्छे समुद्र तटों में से कुछ नुसा दुआ बीच, सानूर बीच, गेगर बीच और पैडाग पडांग बीच हैं। यहां आप चाहें तो डाइविंग और सर्फिंग भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यहां के फूड्स और मंदिर दर्शन, कलाएं काफी प्रसिद्ध हैं। हालांकि, बाली में सबसे फेमस नाइटलाइफ सानुर, कुटा और नुसा दुआ है।

End Of Feed