IRCTC 3 States Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज में घूम आएं तीन राज्य, 12 दिन के पैकेज की इतनी है कीमत

IRCTC 3 States Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनॉन्ग, काजीरंगा, दिरांग, तवांग घूम पाएंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।

Tawang, ​IRCTC 3 States Package, IRCTC

IRCTC 3 States Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज में घूम आएं नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्य।

IRCTC 3 States Package: देश में पूर्वोत्तर के सभी राज्य (Northeast States) सुंदर है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां घूमने (Travel) के लिए आते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आप पूर्वोत्तर के कई राज्यों को एक ही टूर पैकेज में घूमें तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला, जिसमें आप पूर्वोत्तर के एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन राज्य एक साथ घूम पाएंगे। ये तीन राज्य हैं- अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम THE GREEN ESCAPE - 3 STATES (EGH06) है। ये टूर पैकेज 11 रात और 12 दिन का है। टूर पैकेज इसी महीने की 30 तारीख को गुवाहाटी से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड बाय रोड रहेगा, जिसमें आपको ट्रेंपो ट्रैवलर से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में कम से कम 6 लोग होने चाहिए।
मील प्लान में शामिल है ब्रेकफास्ट और डिनर
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनॉन्ग, काजीरंगा, दिरांग, तवांग घूम पाएंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। इनर लाइन और एरिया परमिट की फीस इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है। इसके अलावा इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही इस टूर पैकेज की प्राइस में जीएसटी भी शामिल है।
बात अगर इस टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 70,670 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 55,220 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 51,460 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 40,720 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 33,050 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited