एक दिन में हो जाएगी Agra-Fatehpur Sikri की शानदार ट्रिप, IRCTC के इस पैकेज की कर लें जल्दी बुकिंग

Irctc Agra-Fatehpur Sikri full day tour package: एक दिन की छुट्टी में दिल्ली से निकलकर कहीं घूमने का मन है, तो आईआरसीटीसी के आगरा फुल डे टूर पैकेज की बुकिंग आपके लिए बड़ा किफायती हो सकता है। बहुत ही कम खर्च में आपको एक दिन की ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा, इस पैकेज के तहत आप आगरा-फतेहपुर सिकरी जैसी जगहों पर विजिट कर सकते हैं। देखें टूर की कीमत, तारीख और अन्य जानकारियां।

Irctc Agra Fatehpur Sikri full day tour package see price and date

Irctc Agra-Fatehpur Sikri full day tour package: गर्लफ्रेंड (Girlfriend) संग एक दिन की छुट्टी मनाना चाहते हैं, तो आगरा की सैर (Agra Tour) आपके लिए काफी प्यारी हो सकती है। कम खर्च में वन डे टूर एन्जॉय करने के लिए आप आईआरसीटीसी के खास आगरा टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। जिसके तहत आपको आगरा ही नहीं बल्कि उसके आस पास की खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर का भी मौका मिलेगा। भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए देश-विदेश घूमने के अच्छे टूर पैकेजेज लेकर आता रहता है। लेकिन अब आईआरसीटीसी बहुत ही खास वन डे टूर पैकेज विद गाइड लाया है, जिसके तहत आप एक दिन के शानदार ऑफ का लुत्फ उठा सकते हैं।

आईआरसीटीसी के ये खास आगरा फुल डे टूर पैकेज की शुरुआत 4 अप्रैल 2023 को होगी। जिसके तहत आपको कार के माध्यम से आगरा और फतेहपुर सिकरी घूमने का अवसर मिलेगा। आईआरसीटीसी के इस एक दिन वाले टूर पैकेज में आपको गाइड की सुविधा भी मिलेगी। पैकेज की कीमत मात्र 4000 रुपये है, जिसके साथ आपको पूरे दिन बढ़िया सैर सपाटे का आनंद मिलेगा। अगर आप भी गर्लफ्रेंड या परिवार के साथ एक दिन का ट्रिप एन्जॉय करना चाहते हैं, तो जल्दी से इस टूर पैकेज की बुकिंग कर लें। यहां देखें आगरा टूर पैकेज की कीमत और इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां -

क्या होगा टूर का प्लान?आईआरसीटीसी आगरा फुल डे टूर पैकेज एक ऐसा पैकेज है, जिसके तहत यात्रियों को एक पूरे दिन के लिए कार की सविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसके माध्यम से वे आगरा से लेकर फतेहपुर सिकरी की सैर कर सकेंगे। ट्रिप की शुरुआत 4 अप्रैल को सुबह 10 बजे आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन से होगी। जहां आपको लोकल गाइड मिल जाएगा, और आप शहर घूमने के लिए रवाना हो जाएंगे। पैकेज के तहत आपको आगरा का ताज महल, आगरा फोर्ट और हतेहपुर सिकरी जैसी एतिहासिक जगहों पर एसी वाली गाड़ी में घुमाया जाएगा। 4 अप्रैल के बाद से आप शुक्रवार को छोड़ कर हफ्ते के सातों दिन इस पैकेज के तहत आगरा की सैर कर सकते हैं।

टूर से जुड़ी जरूरी बातें

  • पैकेज का नाम - आगरा फुल डे टूर विद गाइड
  • डेस्टिनेशन्स- ताज महल, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी
  • ड्यूरेशन - एक पूरे दिन का टूर
  • गाइड - पैकेज के तहत गाइड सुविधा उपलब्ध रहेगी
  • कीमत - 4000 रुपये
End Of Feed