IRCTC संग फ्लाइट से घूम आएं Shimla-Manali की वादियां, अप्रैल की गर्मी में मिल जाएगा नवंबर की ठंड का मजा
IRCTC Shimla-Manali Tour Package: आईआरसीटीसी के शानदार फ्लाइट टूर पैकेज के तहत आप हवाई जहाज के माध्यम से शिमला-मनाली और कुल्लू की वादियों में बेहतरीन समय गुजार सकते हैं। टूर की 6 अप्रैल 2023 को त्रिवेंद्रम से होगी, 8 दिन 7 रातों वाले इस सफर में आप अच्छी कीमत पर अप्रैल की गर्मी में सर्दी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां देखें टूर का प्लान और उससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें।
Irctc Shimla-Manali-Kullu air tour package
IRCTC Shimla-Manali Tour Package: परिवार या दोस्तों के साथ एक हफ्ते की छुट्टी लेकर बर्फिले पहाड़ो में घूमने का मन है, तो शिमला, मनाली, कुल्लू का प्लान बेहतरीन हो सकता है। अप्रैल की गर्मी में आपको शिमला की वादी में सर्दी का अनुभव मिल जाएगा, शानदार शिमला-मनाली ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी का ये लग्जरी ट्रेवल पैकेज आपके बड़े काम का हो सकता है। जिसके तहत आप अच्छी डील्स में बढ़िया और रोमांच से भरा सफर कर सकेंगे। IRCTC के शिमला, मनाली और कुल्लू टूर पैकेज के तहत आप फ्लाइट के माध्यम में पहाड़ों पर सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
भारतीय रेलवे के विजिट शिमला-कुल्लू-मनाली टूर पैकेज की शुरुआत त्रिवेंद्रम से होगी। 8 दिन और 7 हसीन रातों वाले इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट के साथ साथ रहने, खाने और घूमने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सफर की शुरुआत 6 अप्रैल से होगी, इस टूर पैकेज के साथ आप शिमला-मनाली-कुल्लू की अनदेखी खूबसूरती का लुत्फ बड़े ही किफायती दाम में उठा सकते हैं। पैकेज के तहत आपको चंदीगढ़,शिमला, मनाली और कुल्लू की सैर का मौका मिलेगा। अगर आप भी फ्रेंड्स, फेमिली या पार्टनर के साथ बढ़िया सफर कर समय बिताना चाहते हैं, तो इस टूर पैकेज की झटपट बुकिंग कर लें।
विजिट शिमला-कुल्लू-मनाली टूर की जानकारी और Start Date
हल्की गर्मी वाले मौसम में शानदार ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिए आईआरसीटीसी का शिमला-मनाली टूर पैकेज बेस्ट हो सकता है। इस पैकेज में आपको फ्लाइट से सफर करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। 8 दिन और 7 रातों वाले इस एयर टूर पैकेज की शुरुआत इसी आने वाली 6 अप्रैल को होगी। पैकेज के तहत आपको त्रिवेंद्रम से चंदीगढ़ और फिर चंदीगढ़ से आगे शिमला-मनाली-कुल्लू के पहाड़ और वादियों में सैर सपाटे का मौका मिलेगा।
विजिट शिमला-कुल्लू-मनाली टूर Route And Destinations
शिमला-मनाली की मंत्रमुग्ध करने वाली सुंदरता को करीब से देखना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस एयर होलिडे टूक पैकेज की बुकिंग फटाफट करना ही सही रहेगा। पैकेज के तहत आपकी ट्रिप की शुरुआत 6 अप्रैल की तारीख को त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से होगी, जहां से आपको त्रिवेंद्रम टू चंदीगढ़ की फ्लाइट मिलेगी, चंदीगढ़ लैंड करने के बार आपको कार के माध्यम से शिमला पहुंचाया जाएगा। सफर के दूसरे दिन आपकी ट्रिप की असल शुरुआत होगी, शिमला की गलियों में घूमने के बाद आप मनाली और वहां के मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स का आनंद ले सकते हैं। पैकेज में आपको अटल टनल, रोहतांग पास और सोलांग वैली देखना का भी मौका मिलेगा। वापसी के समय आप चंदीगढ़ घूमते हुए त्रिवेंद्रम के लिए रवाना होंगे।
विजिट शिमला-कुल्लू-मनाली टूर Ticket Price And Booking Details
Category | Single Sharing | Double Sharing | Triple Sharing | Child with bed (5-11 years) | Child without bed (5-11 years) | Child without bed (2-4 years) |
कम्फर्ट | 65250 रुपए | 51650 रुपए | 50200 रुपए | 45550 रुपए | 44400 रुपए | 36050 रुपए |
विजिट शिमला-कुल्लू-मनाली टूर में उपलब्ध सुविधाएं
पैकेज के तहत आपको इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट की टिकट प्राप्त होगी, जिसमें आपको त्रिवेंद्रम से चंदीगढ़ तक का सफर तय करना होगा। विजिट शिमला मनाली पैकेज में शिमला में 2 दिन, मनाली में 3 दिन और चंदीगढ़ के पंचकुला में 2 दिन शानदार होटल में रुकने की सुविधा प्रदान की जाएगी। पैकेज के साथ ही डिनर और ब्रेकफास्ट भी शामिल होगा। हालांकि किसी भी दार्शनिक स्थल की टिकट का खर्च पैकेज में शामिल नहीं होगा, अटल टनल, बोटिंग चार्ज आदि आपको खुद ही देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited