रोमांच प्रेमियों के लिए IRCTC लाया है बेहतरीन खबर, कम खर्च में पाएं मसूरी-ऋषिकेश समेत Uttarakhand घूमने का बढ़िया मौका

IRCTC Dehradun, Rishikesh, Mussoorie, Haridwar Tour Package: भारतीय रेलवे के हैवनली उत्तराखंड एयर टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कम कीमत में उत्तराखंड का हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादून घूमने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत रायपुर से होगी, सफर की समय सीमा 6 दिन और 5 रात की होगी यहां जाने टूर की तारीख, खर्च और पैकेज से जुड़ी बाकी सारी बातें।

Irctc, IRCTC Tour package, Uttarakhand rishikesh mussoorie tour

IRCTC air tour package for Dehradun Haridwar Rishikesh Mussoorie see best places to visit in Uttarakhand

IRCTC Dehradun, Rishikesh, Mussoorie, Haridwar Tour Package: गर्मी की छुट्टियों में ठंडक का एहसास करना है तो उत्तराखंड (Uttarakhand) की रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य से भरी सैर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। बजट में रहकर अगर आप हफ्ते भर (Budget friendly trip) की शानदार ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आईआरसीटीसी (IRCTC) का हैवनली उत्तराखंड टूर पैकेज आप ही के लिए बना है। टूर पैकेज के तहत आप फ्लाइट के माध्यम से उत्तराखंड की वादियों (IRCTC Air holiday Tour Package) में पहुंच आस पास के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं
6 दिन और 5 रातों के इस टूर की शुरुआत रायपुर एयरपोर्ट से 2 मई 2023 की तारीख को होगी। पैकेज के अंतर्गत आपको देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), ऋषिकेश (Rishikesh), मसूरी (Mussoorie) जैसे फेमस हिल स्टेशन्स को करीब से देख प्रकृति की गोद (Best hill stations in Uttarakhand) में कुछ सुकून भरे पल गुज़ारने का मौका मिलेगा। यहां देखें हैवनली उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) टूर पैकेज की कीमत, बुकिंग डीटेल्स और अन्य जानकारी -

पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें

  • पैकेज का नाम - हैवनली उत्तराखंड
  • पैकेज का कोड - SCBSA19
  • सफर की आगामी तारीख - 2 मई 2023
  • सफर की शुरुआत - रायपुर
  • सफर का मोड - फ्लाइट
  • समय सीमा - 6 दिन और 5 रात
  • घूमने की जगहें - देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, हरिद्वार

आईआरसीटीसी उत्तराखंड टूर पैकेज Start Date

भारतीय रेलवे के इस गर्मियों में सर्दी का एहसास देने वाला हैवनली उत्तराखंड टूर पैकेज की शुरुआत इस आने वाली 2 मई 2023 की तारीख से होगी। पैकेज के तहत आपको रायपुर से फ्लाइट के माध्यम से उत्तराखंड की गलियों को एक्सप्लोर करने का आनंद मिलेगा। 2 मई के साथ ही साथ पैकेज 9 मई 2023 या फिर 16 मई 2023 की तारीख के लिए भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुक किया जा सकता है। आप झटपट अपनी पसंद की तारीख पर हैवनली उत्तराखंड टूर पैकेज की बुकिंग कर शानदार रोमांच, नेचर और सुकून से भरे सफर की शुरुआत कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी उत्तराखंड टूर पैकेज Destinations Covered

इंडियन रेलवेज के इस डोमेस्टिक होलिडे टूर पैकेज की शानदार पेशकश के तहत आपको फ्लाइट के माध्यम से उत्तराखंड की वादियों में जन्नत का अनुभव होगा। पैकेज के तहत आपको रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट तक लाया जाएगा, और दिल्ली से आप बाय रोड हरिद्वार पहुंचेगे। जहां पर गंगा किनारे बैठ आप हरी के द्वार पर भक्ती भाव में लीन हो सकते हैं। अगले दिन आप हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर प्रस्थान करेंगे, मंसा देवी मंदिर, चंड़ी देवी मंदिर, राम झूला, लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम, गंगा आरती ऋिषकेश के मुख्य आकर्षणों में शामिल होंगे। अगले दिन आप देहरादून की तरफ निकलेंगे और हल्की ठंड वाले इस शहर के अनोखेपन का आनंद उठाएंगे। देहरादून घूमने के बाद आप मसूरी के केम्टी वॉटरफॉल्स, गन हिल, केबल कार, मॉल रोड, शॉपिंग स्ट्रीट आदि जैसी जगहों पर विजिट करेंगे। मसूरी से दोबारा आप दिल्ली के लिए रवाना होंगे, एक रात दिल्ली में रहकर आप दिल्ली दर्शन कर सकते हैं। जहां से अगले दिन आपकी रात को रायपुर के लिए फ्लाइट होगी।

खर्च कितना होगा, Ticket Price and Booking details

क्लाससिंगल शेयरिंग डबल शेयरिंग ट्रिपल शेयरिंग 5-11 साल के बच्चे (Bed)5-11 साल के बच्चे (No Bed)2-4 साल के बच्चे (No Bed)
Sedan (1-3 लोग)63,435 रुपये39,890 रुपये34,100 रुपये27,870 रुपये26,630 रुपये12,635 रुपये
Innova (4-5 लोग)45,205 रुपये35,565 रुपये32,495 रुपये27,300 रुपये26,065 रुपये12,635 रुपये
Tempo Traveller (7-10 लोग)44,010 रुपये34,370 रुपये33,215 रुपये26,785 रुपये25,550 रुपये12,635 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं

  • पैकेज के तहत आपको रायपुर से आने जाने की फ्लाइट की टिकट की मिलेगी।
  • हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादून में एसी वाले शानदार कमरों की बुकिंग भी पैकेज के तहत पहले से हो जाएगी।
  • 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा पैकेज में शामिल है। दिन के लंच की व्यवस्था आपको खुद अपने पैसों से करनी होगी।
  • आस पास घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी पैकेज के तहत।
  • पैकेज के तहत टूर गाइड, एडवेंचर एक्टिविटी की कीमत, किसी जगह की एंट्री फीस आदि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited