रोमांच प्रेमियों के लिए IRCTC लाया है बेहतरीन खबर, कम खर्च में पाएं मसूरी-ऋषिकेश समेत Uttarakhand घूमने का बढ़िया मौका

IRCTC Dehradun, Rishikesh, Mussoorie, Haridwar Tour Package: भारतीय रेलवे के हैवनली उत्तराखंड एयर टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कम कीमत में उत्तराखंड का हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादून घूमने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत रायपुर से होगी, सफर की समय सीमा 6 दिन और 5 रात की होगी यहां जाने टूर की तारीख, खर्च और पैकेज से जुड़ी बाकी सारी बातें।

IRCTC air tour package for Dehradun Haridwar Rishikesh Mussoorie see best places to visit in Uttarakhand

IRCTC Dehradun, Rishikesh, Mussoorie, Haridwar Tour Package: गर्मी की छुट्टियों में ठंडक का एहसास करना है तो उत्तराखंड (Uttarakhand) की रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य से भरी सैर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। बजट में रहकर अगर आप हफ्ते भर (Budget friendly trip) की शानदार ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आईआरसीटीसी (IRCTC) का हैवनली उत्तराखंड टूर पैकेज आप ही के लिए बना है। टूर पैकेज के तहत आप फ्लाइट के माध्यम से उत्तराखंड की वादियों (IRCTC Air holiday Tour Package) में पहुंच आस पास के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर का लुत्फ उठा सकते हैं

6 दिन और 5 रातों के इस टूर की शुरुआत रायपुर एयरपोर्ट से 2 मई 2023 की तारीख को होगी। पैकेज के अंतर्गत आपको देहरादून (Dehradun), हरिद्वार (Haridwar), ऋषिकेश (Rishikesh), मसूरी (Mussoorie) जैसे फेमस हिल स्टेशन्स को करीब से देख प्रकृति की गोद (Best hill stations in Uttarakhand) में कुछ सुकून भरे पल गुज़ारने का मौका मिलेगा। यहां देखें हैवनली उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) टूर पैकेज की कीमत, बुकिंग डीटेल्स और अन्य जानकारी -

पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें

  • पैकेज का नाम - हैवनली उत्तराखंड
  • पैकेज का कोड - SCBSA19
  • सफर की आगामी तारीख - 2 मई 2023
  • सफर की शुरुआत - रायपुर
  • सफर का मोड - फ्लाइट
  • समय सीमा - 6 दिन और 5 रात
  • घूमने की जगहें - देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, हरिद्वार
End Of Feed