IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में घूमें Kashmir के ये 4 बेहद सुंदर शहर, बस इतने खर्च होंगे रुपए

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR KASHMIR, GULMARG, PAHALGAM, SRINAGAR, SONMARG: आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस एयर टूर पैकेज में आप कश्मीर के सुंदर शहर गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग घूम सकेंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और दिल्ली से श्रीनगर आना जाना गो फर्स्ट की फ्लाइट से होगा। साथ ही डिनर की बात करें तो आपको इस एयर टूर पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। जनरल इंश्योरेंस भी आपको इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR KASHMIR

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR KASHMIR

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR KASHMIR, GULMARG, PAHALGAM, SRINAGAR, SONMARG: यूं तो साल के सभी दिन घूमने के लिए बने होते हैं, लेकिन अप्रैल (April) का महीना घूमने के लिए काफी खास रहता है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और अप्रैल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (AIR TOUR PACKAGE) निकाला है, जिसमें आप कश्मीर (Kashmir) के कई सुंदर शहर घूम पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम ENCHANTING KASHMIR (NDA22) है।

आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस एयर टूर पैकेज में आप कश्मीर के सुंदर शहर गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग घूम सकेंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और दिल्ली से श्रीनगर आना जाना गो फर्स्ट की फ्लाइट से होगा। एयर टूर पैकेज की शुरुआत 1 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। मील की बात करें तो आपको इस एयर टूर पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। जनरल इंश्योरेंस भी आपको इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा।

एयर टूर पैकेज की खास बातें:-

  • 5 रात और 6 दिन का है एयर टूर पैकेज।
  • एयर टूर पैकेज में घूम सकेंगे गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग घूम सकेंगे।
  • मील में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर।
  • टूर पैकेज में मिलेगा जनरल इंश्योरेंस।
  • 1 अप्रैल को दिल्ली से शुरू होगा एयर टूर पैकेज।

अगर बात इस एयर टूर पैकेज के किराये की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 48,740 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा डबल शेयरिंग में 32,030 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 31,010 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 28,010 रुपए, 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 24,260 रुपए और 2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 14,960 रुपए खर्च करने होंगे।

टूर पैकेजकिराया
सिंगल बुक करने पर48,740 रुपए
डबल शेयरिंग करने पर32,030 रुपए
ट्रिपल शेयरिंग करने पर31,010 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर28,010 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर24,260 रुपए
2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर14,960 रुपए

अगर आप इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited