इसी महीने लेह, लद्दाख घूमने का है प्लान, तो IRCTC के इस एयर पैकेज में कराएं बुकिंग; बस इतने खर्च होंगे रुपए

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR LEH, LADAKH, SHAM VALLEY, NUBRA, TURTAK, THANG ZERO POINT, PANGONG: ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। आप इस टूर पैकेज में लेह, लद्दाख के साथ ही शाम घाटी, नुब्रा, तुरतक, थांग जीरो पॉइंट और पैंगोंग घूम सकेंगे। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 22 तारीख यानी 22 अप्रैल से देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और दिल्ली से लेह आना-जाना गो एयर की फ्लाइट से होगा।

IRCTC Air Tour Package: लेह, लद्दाख के लिए आईआरसीटीसी का एयर टूर पैकेज।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR LEH, LADAKH, SHAM VALLEY, NUBRA, TURTAK, THANG ZERO POINT, PANGONG: देश में ऐसी कई घूमने (Travel) की जगहें हैं, जहां जाने का शौक हर भारतवासी करता है। लेह (Leh), लद्दाख (Ladakh) भी उन्हीं जगहों में शामिल हैं। अगर आप इसी महीने लेह, लद्दाख घूमने के लिए कोई प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम के साथ फायदे की भी है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप लेह, लद्दाख समेत कई खूबसूरत जगहें घूम पाएंगे। इस एयर टूर पैकेज का नाम DISCOVER LADAKH WITH IRCTC है।

ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। आप इस टूर पैकेज में लेह, लद्दाख के साथ ही शाम घाटी, नुब्रा, तुरतक, थांग जीरो पॉइंट और पैंगोंग घूम सकेंगे। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 22 तारीख यानी 22 अप्रैल से देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और दिल्ली से लेह आना-जाना गो एयर की फ्लाइट से होगा।

इस टूर पैकेज में आप जिस भी होटल में रहेंगे, वह थ्री स्टार होटल होगा। एयर टूर पैकेज के तहत आप लेह में 3 रात, नुब्रा में 2 रात और पैंगोंग में 1 रात गुजारेंगे। वहीं मील में आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलेगा। इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इनर लाइन परमिट के साथ आपको इस टूर पैकेज में गाइड भी मिलेगी। इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी इस टूर पैकैज में आपको मिलेगा।

End Of Feed