होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC बैंकॉक और पटाया के लिए लाया खास एयर टूर पैकेज, जानें-कीमत समेत सभी जरूरी जानकारी

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR THAILAND, BANGKOK, PATTAYA FROM KOLKATA: इस एयर टूर पैकेज में आप बैंकॉक और पटाया घूम सकेंगे। ये टूर पैकेज अगले महीने की 26 तारीख यानी 26 मई से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE, THAILAND, BANGKOKIRCTC AIR TOUR PACKAGE, THAILAND, BANGKOKIRCTC AIR TOUR PACKAGE, THAILAND, BANGKOK

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR THAILAND: थाईलैंड के लिए आईआरसीटीसी लाया एयर टूर पैकेज।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR THAILAND, BANGKOK, PATTAYA FROM KOLKATA: साल का 5वां महीना मई (May) घूमने के लिहाज से बेहद खास होता है। दरअसल मई के महीने में ज्यादातर लोग कहीं न कहीं घूमने (Travel) जाते ही हैं। पिछले काफी समय में हमारे देश के लोग घूमने के लिए विदेश भी जा रहे हैं। हालांकि विदेश घूमने के लिए काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप भी अगले महीने अपने परिवार के साथ कहीं विदेश घूमने (Traveling Abroad) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप विदेश घूमकर आ सकते हैं।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम THRILLING THAILAND TOUR EX KOLKATA है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस एयर टूर पैकेज में आप बैंकॉक और पटाया घूम सकेंगे। ये टूर पैकेज अगले महीने की 26 तारीख यानी 26 मई से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा।

ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और कोलकाता से बैंकॉक आना-जाना स्पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट से रहेगा। इसके अलावा रहने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में होगी। मील की बात करें तो 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर मिलेगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही 5 फीसदी जीएसटी भी इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।

End Of Feed