IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में GirlFriend संग घूमें UTTARAKHAND, बस जेब से खर्च होंगे इतने रुपए

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR UTTARAKHAND, HARIDWAR, DEHRADUN, MUSSOORIE, RISHIKESH WITH GIRLFRIEND: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम HEAVENLY UTTARAKHAND है। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी घूम सकेंगे। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE, UTTARAKHAND, TOUR PACKAGE FOR UTTARAKHAND

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR UTTARAKHAND: उत्तराखंड के लिए आईआरसीटसी का एयर टूर पैकेज।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR UTTARAKHAND, HARIDWAR, DEHRADUN, MUSSOORIE, RISHIKESH WITH GIRLFRIEND: उत्तराखंड (Uttarakhand) देश का ऐसा राज्य है, जहां दूर-दूर से पर्यटक (Tourist) घूमने (Travel) के लिए आते रहते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट यहां आते हैं। साल के 365 दिन टूरिस्टों का यहां जमावड़ा लगा रहता है। उत्तराखंड में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। अगर आप भी अप्रैल (April) या मई (May) महीने में अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend), वाइफ (Wife), फैमली (Family) या दोस्तों (Friends) के साथ उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) लेकर आया है, जिसमें आप उत्तराखंड की कई सुंदर जगहें घूम सकेंगे।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम HEAVENLY UTTARAKHAND (SCBSA19) है। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप हरिद्वार (Haridwar), ऋषिकेश (Rishikesh), देहरादून (Dehradun) और मसूरी (Mussoorie) घूम सकेंगे। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। एयर टूर पैकेज इसी महीने की 11 तारीख यानी 11 अप्रैल से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट के साथ टैक्सी का रहेगा। रायपुर से दिल्ली आना-जाना जहां इंडिगो की फ्लाइट से होगा, तो दिल्ली से उत्तराखंड आने-जाने का सफर टैक्सी से होगा।

एयर टूर पैकेज के तहत एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी, जिसमें 2 रात हरिद्वार, 2 रात देहरादून और 1 रात दिल्ली में रुकना होगा। मील की बात करें तो इस एयर टूर पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। अप्रैल महीने के अलावा मई महीने की 2, 9 और 16 तारीख से ये टूर पैकेज शुरू होगा।

एयर टूर पैकेज की खास बातें:-

  • 5 रात और 6 दिन का है एयर टूर पैकेज।
  • टूर पैकेज में घूम सकेंगे हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी।
  • मील में मिलेगा 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर।
  • 11 अप्रैल से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू होगा एयर टूर पैकेज।
  • एयर टूर पैकेज में शामिल है ट्रैवल इंश्योरेंस।

बात अगर इस एयर टूर पैकेज के किराये की करें तो इसमें तीन तरह की अलग-अलग कैटेगरी है। पहली कैटेगरी AC Sedan Car (1-3 Pax) है, जिसमें सिंगल बुक करने पर 63435 रुपए, डबल शेयरिंग में 39890 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 34100 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 27870 रुपए, 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 26630 रुपए और 2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 12635 रुपए देने होंगे।

दूसरी कैटेगरी AC Innova (4-6 Pax) है, जिसमें सिंगल बुक करने पर 45205 रुपए, डबल शेयरिंग में 35565 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 32495 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 27300 रुपए, 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 26065 रुपए और 2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 12635 रुपए देने होंगे।

तीसरी कैटेगरी AC Tempo Traveller (7-10 Pax) है, जिसमें सिंगल बुक करने पर 44010 रुपए, डबल शेयरिंग में 34370 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 33215 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 26785 रुपए, 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 25550 रुपए और 2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 12635 रुपए देने होंगे।

एयर टूर पैकेज का किराया

5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर
क्लाससिंगलडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंग
5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर
2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर AC Sedan Car (1-3 Pax)6343539890 34100 27870 26630 12635 AC Innova (4-6 Pax)45205 3556532495 273002606512635 AC Tempo Traveller (7-10 Pax) 44010 34370 3321526785 25550 12635

अगर आप इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited