IRCTC के इस 10 दिन के एयर टूर पैकेज में घूम आएं वियतनाम और कंबोडिया, जेब से खर्च होंगे इतने रुपए

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR VIETNAM, CAMBODIA, VIENTIANE: एयर टूर पैकेज अगले महीने की 19 तारीख यानी 19 मई से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप मल्टीपल एयरलाइंस की मदद से लखनऊ से आना-जाना करेंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR VIETNAM, CAMBODIA: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में घूम आएं वियतनाम और कंबोडिया।

IRCTC AIR TOUR PACKAGE FOR VIETNAM, CAMBODIA, VIENTIANE: विदेश घूमने (Travel) का सपना हर किसी भारतीय का होता है। अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) पेश किया है, जिसमें आप वियतनाम (Vietnam) और कंबोडिया (Combodia) जैसी सुंदर जगह घूम पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम AYODHYA TO ANGKOR WAT-SUMMER DELIGHT-VIETNAM WITH CRUISE,CAMBODIA AND LAOS है।

आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 9 रात और 10 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 19 तारीख यानी 19 मई से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप मल्टीपल एयरलाइंस की मदद से लखनऊ से आना-जाना करेंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

इस एयर टूर पैकेज में आप वियनतियाने (लाओस), हनोई और हो ची मिन्ह (वियतनाम) और सिएम रीप (कंबोडिया) घूम सकेंगे। इस एयर टूर पैकेज में टोटल सीट्स की संख्या 40 है और साथ में आपको एक आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी मिलेगा। इसके अलावा रहने की व्यवस्था 4 स्टार होटल में होगी। इसके अलावा पूरे टूर पैकेज के दौरान पेशेवर और दोस्ताना अंग्रेजी/हिंदी भाषी गाइड मिलेगा। इस टूर पैकेज में 5 फीसदी जीएसटी भी शामिल है।

End Of Feed