IRCTC Tour: परिवार के साथ Andaman-Nicobar घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की ट्रिप के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

IRCTC Andaman and Nicobar Tour Package: अगर आप सिंतबर के इस महीने में परिवार के साथ अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए है। IRCTC लेकर आया है आपके लिए शानदार टूर पैकेज जिसके तहत आप सस्ते में इस शानदार द्वीप की यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज में रहने-खाने से लेकर होटल तक के खर्चे शामिल हैं।

IRCTC Andaman and Nicobar Tour Package

IRCTC Tour Package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए लेकर आया है एक शानदार टूर पैकेज। इस टूर पैकेज के तहत आप 6 दिनों की यात्रा में अंडमान- निकोबार द्वीप समूह की यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज का नाम Romantic Andaman Holidays - Gold है। इस पैकेज के तहत इस क्रम में पोर्ट ब्लेयर-हैवलॉक - नील - पोर्ट ब्लेयर की यात्रा कवर की जाएगी।
इस दिन से हो रही है यात्रा की शुरुआत: 6 दिन और 5 रात का यह पैकेज देखो अपना देश के तहत लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआत बोर्ट ब्लेयर से होगी। 16 सितंबर से इस दौरे की शुरुआत होगी। इस पैकेज का कोड EHH96 है। इस पैकेज में रहने-खाने से लेकर होटल तक के खर्चे शामिल हैं।
न्यूनतम इतना देना होगा किराया: अगर आप सिंगल यात्रा कर रहे हैं तो आपको Rs.46,080 रुपए देने होंगे। दो लोग अगर ट्रैवल कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 27,500 रुपए वहीं तीन लोग अगर यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 25,300 है।
End Of Feed