IRCTC Tour Package: अंडमान में सेलिब्रेट करें नया साल, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानें बुकिंग डिटेल
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने आपके लिए अंडमान और निकोबार का शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। समुद्र तट, जलप्रपात, और विभिन्न प्रकार के जल क्रीड़ा यहां पर्यटकों को हमेशा से लुभाते रहे हैं। केवल प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी ये यात्रा आपके लिए अहम होने वाली है।



IRCTC Tour Package
IRCTC Andaman and Nicobar Tour package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है परिवार के साथ या फिर अकेले एन्जॉय करने के लिए आप इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत आपको अंडमान और निकोबार द्वीप घूमने का मौका मिल रहा है। आईआरसीटीसी ने Romantic Andaman Holidays के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। 5 रात और 6 दिन का ये टूर पैकेज है। 2 जनवरी 2025 को पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर आपके आगमन से इस यात्रा की शुरुआत होगी। एयरपोर्ट पर आने के बाद स्थानीय प्रतिनिधि के साथ आपको होटल में स्थानांतरित किया जाएगा।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को हमेशा से ही लुभाता रहा है। असाधारणता से भरपूर परिदृश्य यहां आपको देखने को मिल जाएंगे। बंगाल की खाड़ी में पन्ने की तरह चमकते इस द्वीप में घने जंगल, फूल और पक्षी एक काव्यात्मक और रोमांटिक माहौल बनाते हैं। घुमावदार समुद्र तट के किनारे पर ताड़ के पेड़ हैं जो समुद्र के साथ लहराते हुए जन्नत का एहसास देते हैं। क्रिस्टल साफ पानी में मछलियां आपको साफ-साफ तैरते हुए दिख जाएंगी। यहां कुल 572 द्वीप हैं, जिनमें से कुछ पर ही मानव बस्ती है, जबकि अन्य पर वन्य जीवन और आदिवासी समुदाय निवास करते हैं।
इस पैकेज का कोड EHH96 है। इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको कैब से घुमाया जाएगा। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट तक आपको खुद आना होगा। मील प्लान इस पैकेज में शामिल है। खर्चे की बात करें तो सोलो ट्रैवल के लिए किराया ₹ 46,080 होगा। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 27,500 और ₹25,300 तय किया गया है।
5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 17,100 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8595904080, 8595904075, 8595904073 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
हिमाचल प्रदेश में बसा है स्वर्ग, भीड़-भाड़ से दूर इन 3 जगहों की करें यात्रा, ज्यादातर लोग हैं अनजान
IRCTC Tour Package: परिवार के साथ इस बार घूम आएं अंडमान, 6 दिन की होगी ट्रिप, सिर्फ इतना है खर्चा
Dehradun Tourism: देहारदून ट्रिप की बना लें योजना, परिवार के साथ करें इस हिल स्टेशन की यात्रा
Sri Lanka Tourism: कैसे करें श्रीलंका यात्रा? वीजा से लेकर प्रोसेस तक समज लें सभी बातें
Travel News: देहरादून से मसूरी 15 मिनट में! जल्द शुरू होगा भारत का सबसे लंबा पैसेंजर रोपवे
Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
Delhi: कचरा मुक्त घोषित हो गए दिल्ली के ये पांच मार्केट, जो फेंका कूड़ा तो कटेगा चालान
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा
IPS अधिकारी आरती सिंह बनीं मुंबई की पहली संयुक्त पुलिस आयुक्त खुफिया
दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited