गर्मियों में मिलेगा ठंडक का एहसास! परिवार संग किफायती कीमत में कर आएं अंडमान की सैर, जाने IRCTC पैकेज की डेट, कीमत और अन्य बातें

IRCTC Andaman Havelock Neil Port Blair tour package: गर्मी की छुट्टियों हीट को बीट करने के लिए किसी ठंडी जगह की सैर की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अंडमान-निकोबार की सैर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। किफायती कीमत में अंडमान, हेवलॉक, नील और पोर्ट ब्लैयर की सैर के लिए आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है। देखें 6 दिन और 5 रातों वाले इस सफर की शुरुआत कब होगी, टूर में खर्च कितना होगा और अन्य सभी जरूरी जानकारियां।

IRCTC, Irctc Andaman tour package, andaman nicobar tourism summer

Irctc Andaman Nicobar tour package

IRCTC Andaman Havelock Neil Port Blair Tour Package: मई-जून की छुट्टियों का असली मज़ा तब ही आता है, जब परिवार या दोस्तों के संग किसी बेहतरीन सी ट्रिप पर जाने का प्लान बनाया जाए। तो इन गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी कोई हफ्ते भर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के अंडमान टूर पैकेज के तहत बढ़िया ट्रेवल हो सकता है। 6 दिन और 5 रातों वाले इस सफर में आपको कम कीमत के अंदर अंडमान और उसके आस पास की जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। तो परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ समर वेकेशन के लिए अगर आप भी किसी शांत, सौम्य और सुकून वाली ट्रेवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो अंडमान आपको जाना ही जाना चाहिए।

आईआरसीटीसी अंडमान टूर पैकेज Details

पैकेज का नाम - थ्रिलिंग अंडमान होलिडे गोल्ड टूर पैकेज

पैकेज का कोड - EHH125

सफर की शुरुआत - पोर्ट ब्लैयर

सफर का माध्यम - कार

सफर की तारीख - 29 मई 2023

समय सीमा - 6 दिन और 5 रात

घूमने की जगहें - हेवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड, पोर्ट ब्लैयर

आईआरसीटीसी अंडमान टूर पैकेज Date

भारतीय रेलवे की इस शानदार समर वेकेशन ट्रेवल डेस्टिनेशन की शुरुआत आने वाली 26 मई से होगी। जिसके तहत यात्रियों को अंडमान और उसके आस पास की हसीन जगहों पर घूमने का सुनहरा मौका मिलेगा। गर्मियों की छुट्टी का पुरा मज़ा उठाने के लिए अंडमान और निकोबार के आईलैंड बहुत ही प्यारी चॉइस हैं। सफर की शुरुआत पोर्ट ब्लैयर से होगी, 6 दिन और 5 रातों वाले इस टूर में आपको रहने और खाने की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

आईआरसीटीसी अंडमान टूर पैकेज Destinations Covered

भारतीय रेलवे की इस शानदार पेशकश के अंतर्गत पर्यटकों को अपने खर्च पर पोर्ट ब्लैयर एयरपोर्ट, होटल पर पहुंचना होगा। और उसके बाद ही असल सफर की शुरुआत होगी, ट्रिप के पहले दिन आपको कोर्बिन्स कोव बीच, कोकोनट पाम फ्रिंज्ड बीच, पोर्ट ब्लैयर शहर, सेलुलर जेल, लाइट एंड साउंड शो आदि का आनंद दिलाया जाएगा। उसके बाद आप थ्रिलिंग अंडमान टूर पैकेज के तहत हेवलॉक आइलैंड, राधा नागर बीच, काला पत्थर बीच, एलिफैंट बीच, नील आइलैंड, नेचुरल ब्रिज, लक्ष्मणपुर बीच पर सनसेट, भरतपुर बीच आदि जैसी खूबसूरत जगहों पर विजिट कर सकते हैं।

खर्च कितना होगा?

अकेले ट्रेवल करने पर -
शेयरिंगकीमत
सिंगल शेयरिंग46,400 रुपये
डबल शेयरिंग27,700 रुपये
ट्रिपल शेयरिंग25,500 रुपये
5-11 साल के बच्चों के लिए (With Bed)17,200 रुपये
2-4 साल के बच्चों के लिए (Without Bed)13,750 रुपये
ग्रुप के साथ ट्रेवल करने पर -
ग्रुप संख्याकीमत (प्रति व्यक्ति)
425,700 रुपये
624,650 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं

अंडमान टूर पैकेज में आपको अलग अलग जगहों पर कई तरह की वाटर एक्टिविटिज एन्जॉय करने का मौका मिलेगा। हालांकि सेलिंग के अलावा अन्य एक्टिविटिज का खर्च आपको खुद ही उठाना पड़ेगा। इसके अलावा पैकज में आपको तीनों टाइम का खाना और AC वाली बढ़िया होटल में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी। एंट्री परमिट, टिकट, फैरी का टिकट और अन्य परमिट भी पैकेज की कीमत में शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited