गर्मियों में मिलेगा ठंडक का एहसास! परिवार संग किफायती कीमत में कर आएं अंडमान की सैर, जाने IRCTC पैकेज की डेट, कीमत और अन्य बातें

IRCTC Andaman Havelock Neil Port Blair tour package: गर्मी की छुट्टियों हीट को बीट करने के लिए किसी ठंडी जगह की सैर की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अंडमान-निकोबार की सैर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। किफायती कीमत में अंडमान, हेवलॉक, नील और पोर्ट ब्लैयर की सैर के लिए आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है। देखें 6 दिन और 5 रातों वाले इस सफर की शुरुआत कब होगी, टूर में खर्च कितना होगा और अन्य सभी जरूरी जानकारियां।

Irctc Andaman Nicobar tour package

IRCTC Andaman Havelock Neil Port Blair Tour Package: मई-जून की छुट्टियों का असली मज़ा तब ही आता है, जब परिवार या दोस्तों के संग किसी बेहतरीन सी ट्रिप पर जाने का प्लान बनाया जाए। तो इन गर्मी की छुट्टियों में अगर आप भी कोई हफ्ते भर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के अंडमान टूर पैकेज के तहत बढ़िया ट्रेवल हो सकता है। 6 दिन और 5 रातों वाले इस सफर में आपको कम कीमत के अंदर अंडमान और उसके आस पास की जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। तो परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ समर वेकेशन के लिए अगर आप भी किसी शांत, सौम्य और सुकून वाली ट्रेवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो अंडमान आपको जाना ही जाना चाहिए।

आईआरसीटीसी अंडमान टूर पैकेज Details

पैकेज का नाम - थ्रिलिंग अंडमान होलिडे गोल्ड टूर पैकेज

पैकेज का कोड - EHH125

सफर की शुरुआत - पोर्ट ब्लैयर

सफर का माध्यम - कार

सफर की तारीख - 29 मई 2023

समय सीमा - 6 दिन और 5 रात

घूमने की जगहें - हेवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड, पोर्ट ब्लैयर

End Of Feed