IRCTC Andaman Package: गर्मी की छुट्टियों के लिए बेस्ट है आईआरसीटीसी का ये 6 दिन वाला अंडमान टूर पैकेज, कम खर्च में घूमने के लिए ऐसे करें बुक

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी ने लोगों को गर्मियों की छुट्टियों का खास तोहफा दिया है। जी हां, इसका नया अंडमान टूर पैकेज एकदम बेस्ट है। इस पैकेज में आपको 6 दिन में खूबसूरत अंडमान और उसके आस पास की बढ़िया डेस्टिनेशन्स पर घुमाया जाएगा।

IRCTC ANDAMAN TRAVEL TOUR PACKAGE DETAILS

IRCTC ANDAMAN TRAVEL TOUR PACKAGE DETAILS

IRCTC Andaman Package: गर्मियों में हर किसी का हाल बेहाल हो गया है। चिलचिलाती गर्मी, धूप, धूल और पसीना। इसी बीच बच्चों के गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में आप चाहें तो पूरी फैमिली को एक साथ वेकेशन ट्रिप लेकर जा सकते हैं। वहीं, गर्मियों में ट्रिप के लिए तो अंडमान से अच्छा ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता है। अंडमान, भारत का वो हिस्सा है जहां हर साल सैकड़ो लोग घूमने (Travel) जाते हैं। अब तो लोग हनीमून के लिए भी गोवा, मालदिव छोड़कर अंडमान और उसके आस पास की जगहों पर जाना पसंद करते हैं। अंडमान में आपको एक से बढ़कर एक सुंदर जगह देखने (Best Tourist Places in Andaman) को मिलेंगी। अगर आप इसी महीने अंडमान घूमने का प्लान (Travel Plan For Andaman) कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अंडमान को लेकर एक स्पेशल कार टूर पैकेज (IRCTC Andaman Package) लॉन्च किया है। इस पैकेज में आप 6 दिन और 5 रातों के लिए अंडमान की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम सकेंगे। आइये जानते हैं पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां और बुकिंग डिटेल्स।

यह भी पढ़ें- Best Travel Shayari: सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो.., पढ़ें सफ़र पर 13 बेहतरीन शायरी, सीधे दिल तक पहुंचे हैं ये शेर

IRCTC Andaman Tour Package Booking Details

आईआरसीटीसी के खास FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLD (EHH96) टूर पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिनों वाले बेहतरीन सफर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। सफर की शुरुआत पोर्ट ब्लैयर से होगी, जहां से आप अंडमान की खूबसूरत वादियों में कार के माध्यम से अपने पार्टनर संग प्यारी सी ट्रिप का मजा ले पाएंगे। इस ट्रिप की शुरुआत 25 मई से होगी, कार मोड से पूरी की जाने वाली इस ट्रिप के लिए आपको पहले अपने खर्च पर पोर्ट ब्लैयर तक आना होगा।

यह भी पढ़ें- IRCTC Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल पैकेज से करें माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा, 2 दिन के पैकेज की इतनी है प्राइस

IRCTC Andaman Tour Package Ticket Price

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको भरतांग, हेवलॉक, नील आईलैंड तो पोर्ट ब्लैयर की सबसे फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स तो हिडन जेम्स दिखाएं जाएंगे। 5 रात और 6 दिन वाले इस सफर के लिए आपको करीब 27,500 रुपये खर्च करने होंगे। इस गोल्ड पैकेज में आपको कार के माध्यम से पूरा शहर घुमाया जाएगा।

बात, अगर इस पैकेज के खर्च की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 46,080 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 27,500 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 25,300 रुपए खर्च होंगे। 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 17,100 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 13,650 रुपए खर्च करने होंगे। आप इस पैकेज की बुकिंग ग्रुप में भी कर सकते हैं, जिसके के लिए 4 लोगों के ग्रुप को कुल 25,450 रुपये का खर्च आएगा वहीं 6 लोगों के ग्रुप को 24,400 रुपये।

IRCTC Andaman Tour Package Facilities

पैकेज के तहत आपको कार से हर जगह की सैर का मौका मिलेगा। हालांकि पोर्ट ब्लैयर तक आने का या वापस जाने का खर्च पैकेज में शामिल नहीं होगा। इन टिकट्स के अलावा किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की एंट्री फीस, फोरेस्ट एरिया का परमिट पैकेज की कीमत में शामिल होगा। 5 रात और 6 दिनों की सारी मील्स जैसे नाश्ता, डिनर और लंच भी पैकेज के साथ उपलब्ध रहेगा। तो अगर आप भी इस कार टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited