IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज से अंडमान में मनाएं हनीमून, जेब से नहीं खर्च होंगे ज्यादा रुपए

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर घूम सकेंगे। इस पैकेज में आप बढ़िया एसी कमरे में रुकेंगे, जहां आप पोर्ट ब्लेयर में 3 रात, हैवलॉक में 1 रात और नील में 1 रात रहेंगे।

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज से अंडमान में मनाएं हनीमून।

IRCTC Andaman Package: देश में घूमने के लिए एक से बढ़कर जगह हैं, लेकिन उनमें अंडमान (Andaman) काफी स्पेशल है। अंडमान (Andaman Best Places) पहुंचने पर आपको लगेगा कि आप किसी दूसरे देश में हैं। लोग यहां घूमने (Travel) से लेकर हनीमून (Honeymoon) के लिए आते हैं। देश ही नहीं, विदेशों से भी टूरिस्ट अंडमान घूमने (Travel Plan For Andaman) के लिए आते हैं। अगर आप अगले महीने, अप्रैल में अंडमान आने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अंडमान को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप अंडमान की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज का नाम BEST OF ANDAMAN EX CHENNAI (SMA44) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 26 तारीख, यानी 26 अप्रैल को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर (वेज/नॉन वेज )
End Of Feed