IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते एयर टूर पैकेज में Girlfriend संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन के लिए खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Andaman Package: इस टूर पैकेज में आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम पाएंगे। टूर पैकेज इसी महीने की 12 तारीख यानी 12 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा।

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी ने अंडमान के लिए निकाला एयर टूर पैकेज।

IRCTC Andaman Package: हमारे देश भारत (India) में घूमने (Travel) की कई सारी ऐसी जगह हैं, जो विदेशी जगहों (Foreign Places) को भी फेल करती हैं। घूमने की ऐसी ही एक जगह है अंडमान (Andaman)। अंडमान बेहद ही सुंदर और बढ़िया जगह है। यहां आपको घूमने की एक से बढ़कर एक सुंदर और अनोखी जगह (Best Tourist Places in Andaman) देखने को मिलेगी। अगर आप भी इसी महीने अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अंडमान को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Andaman Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप अंडमान की कई सुंदर-सुंदर जगह देख और घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम AMAZING ANDAMAN EX DELHI (LTC APPROVED) है। आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, हैवलॉक, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम पाएंगे। टूर पैकेज इसी महीने की 12 तारीख यानी 12 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा। दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर आना-जाना विस्तारा की फ्लाइट से होगा।
टूर पैकेज में मिलेगा 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
इस एयर टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। टूर पैकेज के तहत थ्री स्टार के एसी कमरे में रुकने की व्यवस्था है। इस टूर पैकेज में आप पोर्ट ब्लेयर में तीन रात, नील में एक रात और हैवलॉक में एक रात रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस टूर पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। इसके अलावा फ्लाइट में आते और जाते समय भी आपको फ्लाइट में मील मिलेगा। ट्रैवल इंश्योरेंस भी आपको इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा।
End Of Feed