IRCTC Andaman Package: फरवरी में पत्नी संग बनाएं अंडमान घूमने का प्लान, 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इस पैकेज में आप थ्री स्टार में रहेंगे।

IRCTC Andaman Package: फरवरी में बनाएं अंडमान घूमने का प्लान।

IRCTC Andaman Package: प्यार के महीने में कपल्स (Couples) कहीं न कहीं घूमने (Travel) का प्लान जरूर बनाते हैं। हमारे देश भारत में घूमने के एक से बढ़कर ऑप्शन (Travel Options in India) हैं। देश में घूमने के लिए अंडमान (Andaman) बेहद खास जगहों में से एक है। हनीमून (Honeymoon) के लिए ये जगह काफी ज्यादा स्पेशल है। अगर आप भी फरवरी महीने में अंडमान घूमने का प्लान (Travel Plan For Andaman) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है।
दरअसल आईआरसीटीसी ने अंडमान को लेकर एक एयर टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप अंडमान की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम AMAZING ANDAMAN EX DELHI (LTC APPROVED) (NDA13) है। आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 26 तारीख, यानी 26 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर आना-जाना विस्तारा की फ्लाइट से करेंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इस पैकेज में आप थ्री स्टार में रहेंगे, जिसमें आप पोर्ट ब्लेयर में तीन रात, नील में एक रात और हैवलॉक में एक रात रहेंगे। पूरे पैकेज में आपको एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। इसके अलावा आपको इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही इस टूर पैकेज की प्राइस में जीएसटी भी शामिल है।
End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed