IRCTC Andaman Package: मार्च में बीवी-बच्चों संग घूम आएं अंडमान, आईआरसीटीसी के 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम पाएंगे। इस पैकेज में आप बढ़िया एसी कमरे में रहेंगे। इस पैकेज में आप 3 रात पोर्ट ब्लेयर, एक रात नील और एक रात हैवलॉक में रहेंगे।
IRCTC Andaman Package: मार्च में घूम आएं अंडमान।
IRCTC Andaman Package: घूमने (Travel) के शौकीन लोगों के लिए मार्च (March) का महीना काफी स्पेशल होता है। इस महीने लोग काफी घूमने जाते हैं। अगर आप भी मार्च महीने में कहीं घूमने (Travel Plan in March) का सोच रहे हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा है कि घूमने के लिए कहां जाएं... तो आज हम आपको बताएंगे कि आप मार्च में घूमने के लिए कहां जा सकते हैं। मार्च में घूमने के लिए आप अंडमान (Andaman) जा सकते हैं और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसे लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम AMAZING ANDAMAN EX DELHI (LTC APPROVED) (NDA13) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 18 तारीख, यानी 18 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर आना-जाना विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर और रॉस आइलैंड घूम पाएंगे। इस पैकेज में आप बढ़िया एसी कमरे में रहेंगे। इस पैकेज में आप 3 रात पोर्ट ब्लेयर, एक रात नील और एक रात हैवलॉक में रहेंगे। इसके अलावा पूरे पैकेज के दौरान आपको एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। साथ ही इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। जीएसटी भी इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।
बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 79,900 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 61,800 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 60,100 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 52,600 रुपए, 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 48,850 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 39,700 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited