IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में Girlfriend संग घूम आएं अंडमान, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा।

IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में Girlfriend संग घूम आएं अंडमान।

IRCTC Andaman Package: घूमने (Travel) के लिए देश में यूं तो कई सारी जगहें हैं, लेकिन अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) काफी स्पेशल है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) इस जगह को देखने के लिए आते हैं। अगर आप भी इसी महीने यहां आने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है, जिसमें आप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की कई सारी जगहों को देख सकते हैं।

टूर पैकेज में मिलेगा ब्रेकफास्ट और डिनर

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLD (EHH96) है। इस टूर पैकेज में आप हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज के मील प्लान में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। साथ ही एंट्री परमिट, एंट्री टिकट, फैरी टिकट और वन क्षेत्र परमिट की फीस इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।

बात अगर इस टूर पैकेज की प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 52,750 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 30,775 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 27,450 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 17,000 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 13,550 रुपए खर्च करने होंगे।

End Of Feed