IRCTC Andaman Package: मार्च में गर्लफ्रेंड संग बनाएं अंडमान घूमने का प्लान, इतने खर्च में हो जाएगी बढ़िया ट्रिप
IRCTC Andaman Package: आईआरसीटीसी के इस खास कार वाले टूर पैकेज में आपको अंडमान की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा। मुफ्त में रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था भी पैकेज में शामिल होगी। इस पैकेज की बुकिंग कर आप प्रकृति की गोद में बैठकर परिवार या गर्लफ्रेंड संग क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
IRCTC Andaman special tour package from Port Blair
IRCTC Andaman Package: मार्च का महीना बस खत्म होने ही वाला है, ऐसे में अगर आप भी होली के बाद महीना खत्म होने से पहले परिवार या गर्लफ्रेंड संग कहीं घूम आना चाहते हैं। तो इंडिया में किसी बीच वाली जगह विजिट करने के अलावा आप खूबसूरत अंडमान द्वीप की सैर पर जा सकते हैं। दरअसल (IRCTC) ने मार्च के आखिरी हफ्ते में अंडमान (Andaman) और उसके आस पास की जगह घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS - GOLD है, जिसके तहत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए पोर्ट ब्लेयर से अंडमान के खूबसूरत बीच और अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर घूमने का मौका मिलेगा। इस ट्रिप की शुरुआत 29 मार्च से होगी, सफर का माध्यम कार से ही रहेगा जिसमें आपको पोर्ट ब्लेयर तक अपने आप आना होगा और उसके बाद का सफर आईआरसीटीसी के पैकेज की कीमत में शामिल होगा।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में उपलब्ध सुविधाएं
भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज में आपको अंडमान घूमने की सुविधा के साथ साथ रहने और खाने की भी उत्तम व्यवस्था मिलेगी। यही नहीं पैकेज में हर जगह की एंट्री टिकट, फेरी टिकट और अन्य परमिट की सुविधाएं भी मिलेंगी। आपको एयरपोर्ट या अरायवल वाली जगह से लाने ले जाने की भी सुविधा पैकेज की कीमत में शामिल होगी। इसके अलावा अगर आप कोई खर्च करते हैं, तो उसकी लागत का पैसा आपको खुद ही देना होगा।
पैकेज की कीमत क्या है
छह दिन और पांच रातों वाले इस टूर पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर से पिक अप करने के बाद हेवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड व आस पास की छोटी मोटी जगहें घूमने का मौका मिलेगा। अब बात अगर इस टूर पैकेज के प्राइस की करें तो प्रति व्यक्ति सिंगल बुक करने पर आपको 52,750 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग में 30,775 रुपए खर्च होंगे, और ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको 27,450 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 17,000 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 13,550 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Valentines Day 2025: पेरिस-स्विट्जरलैंड का मजा होगा सस्ते में पूरा, वैलेंटाइन्स के लिए अभी से प्लान करें यहां की रोमांटिक ट्रिप
IRCTC Vaishno Devi Package: 7000 से भी कम रूपये में दिल्लीवाले कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है ये पॉकेट फ्रेंडली का टूर पैकेज
Kanyakumari: क्यों घूमने जाना चाहिए कन्याकुमारी? वजह जान फटाफट बना लो प्लान
Maha Kumbh के पवित्र संगम का लेना है आनंद? जानिए प्रयागराज पहुंचने के सबसे आसान रास्ते
हिमाचल प्रदेश में बसी ऐसी खूबसूरत जगहे जिन्हें नहीं जानती आधी दुनिया, अगली फुरसत में हिमालय की गोद में देखिए जन्नत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited