IRCTC Arunachal Package: जून में फैमिली संग बनाएं अरुणाचल और असम घूमने का प्लान, 8 दिन के पैकेज में घूमें ये 5 शानदार जगह
IRCTC Arunachal Package: गर्मी की छुट्टियों को लेकर आईआरसीटीसी ने नॉर्थ ईस्ट को लेकर एक एयर टूर पैकेज निकाला है। इस पैकेज में आप अरुणाचल प्रदेश के साथ असम भी घूम सकेंगे। ये खास पैकेज 8 दिन का है, जो 31 मई को चेन्नई से शुरू होगा।
IRCTC Arunachal Package: जून में बनाएं अरुणाचल और असम घूमने का प्लान।
IRCTC Arunachal Package: भीषण गर्मी से बचने के लिए हर कोई पहाड़ों की ओर जा रहा है। नॉर्थ इंडिया के अलावा टूरिस्ट गर्मियों की छुट्टियों में नॉर्थ ईस्ट (Northeast) भी घूमने (Travel) के लिए खूब जा रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट में भी घूमने के लिए आपको कई सारे हिल स्टेशंस (Hill Stations in Northeast) मिलेंगे। दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भी इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। अगर आप चेन्नई में रहते हैं और पहाड़ों पर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आयाा है।
ये भी पढ़ें- आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें 3 सुंदर हिल स्टेशंस, क्यूट वाइफ संग जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान
ये भी पढ़ें- वाइफ संग घूमें कश्मीर की ये 4 सुंदर-सुंदर जगह, 6 दिन के आईआरसीटीसी पैकेज की इतनी है प्राइस
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट का मिलेगा इकोनॉमी टिकट
नॉर्थ ईस्ट के इस पैकेज में आप एक साथ दो राज्य घूम पाएंगे। इन राज्यों के नाम हैं, अरुणाचल प्रदेश और असम। कुल 8 दिन का ये पैकेज 31 मई को चेन्नई से शुरू होगा। पैकेज में सबसे पहले आप फ्लाइट से गुवाहाटी पहुंचेंगे। चेन्नई से गुवाहाटी आपको इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा। फ्लाइट का टिकट आपको इकोनॉमी क्लास का मिलेगा। गुवाहाटी से आगे का पूरा सफर टेंपो ट्रैवलर से कवर किया जाएगा।
पैकेज में शामिल है एंट्री परमिट, इनर लाइन और एरिया परमिट
नॉर्थ ईस्ट के इस पैकेज में आप जिन जगहों को कवर करेंगे, वो हैं- बोमडिला, दिरांग, गुवाहाटी, तवांग और तेजपुर। इस पैकेज में तवांग में आप 3 रातें रहेंगे और बाकी जगहों में आप 1-1 रात रुकेंगे। पैकेज में आपको मील प्लान भी दिया गया है, जिसमें आपको 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर दिया जाएगा। पैकेज में एंट्री परमिट, इनर लाइन और एरिया परमिट भी शामिल है। इसके अलावा आईआरसीटीसी का एक टूर मैनेजर भी पूरे पैकेज के दौरान साथ में रहेगा। ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
अब आखिर में आते हैं इस पैकेज की प्राइस पर। इस पैकेज की प्राइस कैटेगरी अलग-अलग है। अगर इस पैकेज को कोई अकेले के लिए लेता है तो उसे 60,600 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं दो लोग अगर इस पैकेज को एक साथ लेते हैं तो उन्हें 51,500 रुपए और तीन लोगों के लिए ये पैकेज 49,000 रुपए का पड़ेगा। 5 साल से 11 साल के बच्चे को साथ ले जाने पर आपको 47,800 रुपए बेड के लिए देने होंगे, वहीं अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो आपको 42,800 रुपए खर्च करने होंगे। आप को इस पैकेज को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी बुक करा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited