IRCTC Tour Package: मां संग करें अयोध्या से लेकर पूरी-वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा, देखें पूरी-गंगासागर पैकेज की Date-Price Details

IRCTC Ayodhya, Baidyanath, Gangasagar, Puri, Varanasi Kashi yatra: परिवार या मात्र दिवस पर मां संग बढ़िया धार्मिक यात्रा करने की इच्छा है, तो आईआरसीटीसी का पूरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा टूर पैकेज आपके लिए बड़ा काम का हो सकता है। पैकेज के तहत आप 10 दिनों के अंदर अयोध्या, बैद्यनाथ, पूरी, वाराणसी और गंगासागर पहुंच दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। देखें आईआरसीटीसी के धार्मिक टूर पैकेज की तारीख, कीमत और अन्य जरूरी जानाकारियां

Irctc, Irctc Puri-gangasagar tour package, kashi ayodhya jagganath puri tour

IRCTC Ayodhya, Baidyanath, Gangasagar, Puri, Varanasi Kashi yatra

IRCTC Ayodhya, Baidyanath, Gangasagar, Puri, Varanasi Kashi yatra: परिवार, पार्टनर या मदर्स डे के उपलक्ष में मां संग कोई धार्मिक यात्रा (Spiritual Tour) पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेजेज आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। वहीं अगर आप 10 दिनों वाला कोई टूर पैकेज खोज रहे हैं, तो फिर भारतीय रेलवेज का पूरी गंगासागर भव्य काशी (Puri-Gangasagar bhavya kashi yatra) ट्रेवल पैकेज बढ़िया विकल्प माना जा सकता है, जो शानदार भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।

मां संग इस शानदार सफर पर आप अयोध्या (Ayodhya), बेद्यनाथ (Baidyanath), वाराणसी (Varanasi), पूरी (Puri) और गंगासागर (Gangasagar) पहुंच परमात्मा के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस खास धार्मिक सफर की शुरुआत आने वाली 16 मई 2023 को होगी। पैकेज के तहत आपको ट्रेन के माध्यम से 10 दिन और 9 रातों के लिए प्रभु भक्ती में लीन होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। सफर की शुरुआत इंदौर जंक्शन से होगी, जिसकी फटाफट बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पैकेज के अंतर्गत आपको आने जाने की ट्रेन की टिकट के साथ खाने और रहने की बढ़िया सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां देखें पैकेज की कीमत और टूर से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां -

पूरी-गंगासागर धार्मिक टूर से जुड़ी जरूरी बातेंपैकेज का नाम - पूरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा

पैकेज का कोड - WZBGI01

सफर की शुरुआत - इंदौर

सफर का माध्यम - ट्रेन

सफर की तारीख - 16 मई 2023

सफर सीमा - 10 दिन और 9 रात

डेस्टिनेशन्स - अयोध्या, पूरी, वाराणसी, गंगासागर और बैद्यनाथ

पूरी-गंगासागर काशी यात्रा Start Date

भारतीय रेलवेज के इस शानदार धार्मिक सफर की शुरुआत इंदौर रेलवे स्टेशन से 16 मई 2023 की तारीख को होगी। भारत गौरव ट्रेन की इस अद्भुत पेशकश के तहत आपको 10 दिन और 9 रातों के लिए अयोध्या से लेकर पूरी और वाराणसी तक की यात्रा करने का अवसर मिलेगा। वैसे तो सफर इंदौर से ही शुरु होगा, लेकिन आप ट्रेन में उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर से भी बैठ सकते हैं।

पूरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा Destinations Covered

आईआरसीटीसी पूरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा टूर पैकेज में यात्रियों को लगभग 5-7 जगहों की सैर कर परमात्मा के दिव्य दर्शन प्राप्त करने का मौका मिलेगा। सफर की शुरुआत इंदौर से भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से 16 मई को होगी, रात भर के सफर के बाद भक्तगणों को पूरी रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। जहां से जगन्नाथ पूरी के मंदिर में दिव्य दर्शन कर धार्मिक यात्रा का शुभारंभ होगा। वहीं से कार लेकर आपको कोणार्क मंदिर, भुबनेश्वर लिंगराज मंदिर ले जाया जाएगा। वहां से फिर गंगासागर, बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग, वाराणसी, अयोध्या पहुंच सफर का समापन होगा। कोलकाता का काली माता मंदिर, बाबा बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, श्री राम जन्म भूमि मंदिर यात्रा का मुख्य आकर्षण होंगे।

आईआरसीटीसी की इस यात्रा में खर्च कितना होगा

कैटेगरीप्रति व्यक्ति खर्च
ईकोनॉमी (SL)17,600 रुपये
स्टैन्डर्ड (3AC)26,350 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको आने जाने की ट्रेन की टिकट तो मिलेगी ही इसी के साथ आपके द्वारा चूने गए टूर पैकेज के अनुसार आपको खाने और रहने की सुविधा भी मिलेगी। पैकेज में आपको सुबह के नाश्ते और रात के खाने की सुविधा मिलेगी। वहीं 5 लोगों के ग्रुप में अथवा अकेले रहने के लिए भी कमरा उपलब्ध करवाया जा सकेगा। बताएं गई जगहों के अलावा कहीं और घूमने के लिए भी एसी वाली गाड़ी उपलब्ध होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited