IRCTC Tour Package: मां संग करें अयोध्या से लेकर पूरी-वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा, देखें पूरी-गंगासागर पैकेज की Date-Price Details

IRCTC Ayodhya, Baidyanath, Gangasagar, Puri, Varanasi Kashi yatra: परिवार या मात्र दिवस पर मां संग बढ़िया धार्मिक यात्रा करने की इच्छा है, तो आईआरसीटीसी का पूरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा टूर पैकेज आपके लिए बड़ा काम का हो सकता है। पैकेज के तहत आप 10 दिनों के अंदर अयोध्या, बैद्यनाथ, पूरी, वाराणसी और गंगासागर पहुंच दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। देखें आईआरसीटीसी के धार्मिक टूर पैकेज की तारीख, कीमत और अन्य जरूरी जानाकारियां

IRCTC Ayodhya, Baidyanath, Gangasagar, Puri, Varanasi Kashi yatra

IRCTC Ayodhya, Baidyanath, Gangasagar, Puri, Varanasi Kashi yatra: परिवार, पार्टनर या मदर्स डे के उपलक्ष में मां संग कोई धार्मिक यात्रा (Spiritual Tour) पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेजेज आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। वहीं अगर आप 10 दिनों वाला कोई टूर पैकेज खोज रहे हैं, तो फिर भारतीय रेलवेज का पूरी गंगासागर भव्य काशी (Puri-Gangasagar bhavya kashi yatra) ट्रेवल पैकेज बढ़िया विकल्प माना जा सकता है, जो शानदार भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।

Kashi Jagannath Yatra

मां संग इस शानदार सफर पर आप अयोध्या (Ayodhya), बेद्यनाथ (Baidyanath), वाराणसी (Varanasi), पूरी (Puri) और गंगासागर (Gangasagar) पहुंच परमात्मा के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस खास धार्मिक सफर की शुरुआत आने वाली 16 मई 2023 को होगी। पैकेज के तहत आपको ट्रेन के माध्यम से 10 दिन और 9 रातों के लिए प्रभु भक्ती में लीन होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। सफर की शुरुआत इंदौर जंक्शन से होगी, जिसकी फटाफट बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पैकेज के अंतर्गत आपको आने जाने की ट्रेन की टिकट के साथ खाने और रहने की बढ़िया सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां देखें पैकेज की कीमत और टूर से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां -

पूरी-गंगासागर धार्मिक टूर से जुड़ी जरूरी बातेंपैकेज का नाम - पूरी गंगासागर भव्य काशी यात्रा

पैकेज का कोड - WZBGI01

सफर की शुरुआत - इंदौर

सफर का माध्यम - ट्रेन

सफर की तारीख - 16 मई 2023

सफर सीमा - 10 दिन और 9 रात

डेस्टिनेशन्स - अयोध्या, पूरी, वाराणसी, गंगासागर और बैद्यनाथ

End Of Feed