IRCTC Ayodhya-Kashi Yatra Package: काशी, अयोध्या, प्रयागराज... इस खास पैकेज से माता-पिता के साथ करें भगवान के दर्शन, 10 दिन के लिए देने होंगे बस इतने रुपये

IRCTC Ayodhya-Kashi Tour Package: आईआरसीटीसी के इस ट्रेन वाले टूर पैकेज में आप अयोध्या, वाराणसी, पुरी कोणार्क, गया से लेकर प्रयागराज के मंदिरो के दर्शन कर पाएंगे। 10 दिन वाले इस पैकेज के साथ आप कम खर्च में ही बेहतरीन सफर का आनंद ले सकते हैं। देखें पुण्य क्षेत्र यात्रा पैकेज की कीमत और बुकिंग कैसे करें।

IRCTC AYODHYA-KASHI TOUR PACKAGE

IRCTC AYODHYA-KASHI TOUR PACKAGE

IRCTC Ayodhya-Kashi Tour Package: परिवार संग अप्रैल में धार्मिक यात्रा करने का मन है, तो भारतीय रेलवे के इस अयोध्या-काशी पुण्य क्षेत्र यात्रा पैकेज की बुकिंग आपके लिए बड़े ही काम ही हो सकती है। इस टूर पैकेज के तहत आपको ट्रेन से 10 दिन और 9 रात में अयोध्या, काशी से लेकर प्रयागराज और पुरी कोणार्क तक के मंदिरों में दुर्लभ दर्शन का मौका प्राप्त मिलेगा।
तो अगर आप परिवार संग घूमने फिरने का प्लान बना लिया है, तो आईआरसीटीसी के AYODHYA-KASHI PUNYA KSHETRA YATRA TOUR PACKAGE (SCZBG22) की बुकिंग जल्दी से कर लें। 10 दिन और 9 रातों के स्टे वाले इस टूर की शुरुआत 27 अप्रैल से हो रही है। जिसका माध्यम ट्रेन रहेगा यात्रियों को खास इस टूर के लिए 'भारत गौरव डिलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन' से सफर करने का मौका मिलेगा। इस सफर की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी।

आईआरसीटीसी अयोध्या-काशी पुण्य क्षेत्र यात्रा पैकेज डिटेल्स

27 अप्रैल से शुरु हो रही इस यात्रा में अगर आप स्टैंडर्ड क्लास में टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 26,860 रुपये चुकाने होंगे। कंफर्ट पैकेज के साथ यात्रा करने वाले लोगों को प्रति व्यक्ति 35,210 रुपये देने होंगे। स्लीपर कोच में 2 या 3 लोगों के साथ एक यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज शुल्क 16,525 रुपये हैं। इस पैकेज के जरिए आप भारत के सबसे खास श्रीराम मंदिर अयोध्या के भी दर्शन कर पाएंगे।
पैकेज के साथ यात्रियों को सुबह की चाय, शाकाहारी नाश्ता, लंच और डिनर तक की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited