IRCTC Ayodhya Package: परिवार के साथ सस्ते में करें अयोध्या, काशी और सारनाथ की धार्मिक यात्रा, खाना-पीना भी मुफ्त, जानें इस टूर पैकेज में और क्या है खास

IRCTC Ayodhya Package: अयोध्या भला कौन नहीं जाना चाहता। राम मंदिर के दर्शन करने का तो हर किसी का सपना है। आईआरसीटीसी के पास इसी धार्मिक यात्रा के लिए एक शानदार ऑफर है। इस ऑफर के जरिए आप 9 दिनों तक परिवार के साथ भगवान के दर्शन कर सकते हैं।

IRCTC Ayodhya, Gaya, Prayagraj, Varanasi, Sarnath Package Details In Hindi

IRCTC Ayodhya Package: जुलाई का महीना घूमने के लिए बेहद खास है। ऐसे में आप चाहें तो अपने माता-पिता, दोस्त या पत्नी के साथ धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं। अगर आप जुलाई में भगवान की दर्शन यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। दरअसल, आईआरसीटीसी के नए पैकेज में आप अयोध्या, गया, प्रयागराज, सारनाथ और वाराणसी घूम सकते हैं। इतना ही नहीं, इस पैकेज में आपको खाने-पीने की भी जबरदस्त व्यवस्था मिलने वाली है। आइये जरा डिटेल में जानते हैं।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम AYODHYA - KASHI: PUNYA KSHETRA YATRA (SCZBG26) है। ये एक ट्रेन ट्रिप वाला टूर पैकेज है, जिसमें और 9 दिन और 8 रात की ट्रिप मिल जाती है। भगवान की धरती पर घूमने के इस शानदार ऑफर का लाभ आप इसी महीने की 9 तारीख यानी 9 जुलाई से ही उठा सकते हैं। आपको बस सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पहुंचना है, यहां से इसके लिए ट्रेन पकड़नी है।

क्या है टिकट प्राइस?

बात करें केरल टूर पैकेज के टिकट की तो कीमत भी काफी किफायती है। अगर आप SL क्लास में सिर्फ अपने लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 15,150 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आपको 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए भी बुकिंग करनी है तो 14,140 रुपये देने होंगे।

End Of Feed