होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Bali Package: अगस्त में हनीमून के लिए बनाएं बाली का प्लान, आईआरसीटीसी के हफ्तेभर वाले पैकेज की इतनी है कीमत

Bali IRCTC Package: बाली इंडोनेशिया की एक खास जगह है। हर साल काफी संख्या में भारतीय यहां आते हैं। हनीमून के लिए कपल्स को ये जगह काफी पसंद आती है। आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने में बाली को लेकर एक खास हनीमून पैकेज निकाला है, जो पूरे एक हफ्ते का है।

IRCTC Bali Package, IRCTC, Bali PackageIRCTC Bali Package, IRCTC, Bali PackageIRCTC Bali Package, IRCTC, Bali Package

IRCTC Bali Package: अगस्त में हनीमून के लिए बनाएं बाली का प्लान।

IRCTC Bali Package: इंडोनेशिया की गिनती उन देशों में की जाती है, जहां भारतीय काफी संख्या में घूमने के लिए हर साल आते हैं। इंडोनेशिया में घूमने के काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनमें बाली ज्यादातर लोगों का फेवरेट है। अगर आप हनीमून के लिए इंडोनेशिया आने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बाली का जरूर प्लान बनाना चाहिए। न्यूली मैरिड इंडियन कपल्स हनीमून के लिए बाली आना काफी पसंद करते हैं। अगर आप अगस्त के महीने में हनीमून के लिए बाली आने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको लिए ये खबर बड़े काम की हो सकती है।

ये भी पढ़ें - आईआरसीटीसी के पैकेज से बनाएं कर्नाटक का प्लान, 6 दिन के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

End Of Feed