IRCTC Bali Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है Bali घूमने का शानदार मौका.. देखें फ्लाइट टूर पैकेज की कीमत और सफर की सारी जानकारी

IRCTC Bali Package (आईआरसीटीसी बाली टूर पैकेज): भारतीय रेलवे अक्सर ही यात्रियों के लिए घूमने फिरने के बहुत सारे शानदार मौके लेकर आता रहता है, ऐसे में अगर आप भी कम खर्च में बेहतरीन इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का बाली एयर टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है। देखें दिल्ली से बाली फ्लाइट टूर डिटेल्स।

Irctc Bali Tour Package, Bali Visa, Irctc Holiday Package

IRCTC Airtour package, Delhi to Bali flight price

IRCTC Bali Package (आईआरसीटीसी बाली टूर पैकेज): अगस्त के महीने में बेहतरीन सी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने का मन है, तो आईआरसीटीसी का बाली वाला टूर पैकेज आपके लिए एकदम ही बेस्ट हो सकता है। जिसके चलते आपको कम खर्च में परिवार या दोस्तों के साथ बहुत ही बढ़िया टूर पर जाने का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के खास ब्लिसफुल बाली टूर पैकेज की बुकिंग कर आप फ्लाइट के माध्यम से करीब 6 दिन 5 रातों वाला टूर प्लान कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के बाली पैकेज की शुरुआत 28 अगस्त से होगी, जिसकी बुकिंग आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। देखें आईआरसीटीसी के शानदार बाली टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी।

IRCTC Bali Tour Package Details

आईआरसीटीसी के शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज में आपको दिल्ली से बाली तक के फ्लाइट वाले सफर का शानदान मौका मिलेगा। पैकेज में कुल 35 सीट्स हैं और आपको इकोनॉमी क्लास से ट्रेवल करवाया जाएगा। ब्लिसफुल बाली टूर पैकेज की बुकिंग आप दो तारीखों के लिए कर सकते हैं, एक ट्रिप 28 अगस्त से शुरू होगी तो दूसरी 15 नवंबर और आप अभी से दोनों ही पैकेजेज के लिए अपनी बुकिंग कर सकते हैं।

खर्च कितना होगा

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के लिए आपको कुल इतना खर्च करना होगा, और ये प्रति व्यक्ति की कीमत आपके द्वारा सेलेक्ट किए कमरों के अनुसार तय किया जाएगा। यहां देखें पैकेज बुक करने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने हैं।
Single
Occupancy
Double
Occupancy
Triple Occupancy
Child with Extra bed (05-11 Years)
Child without Extra bed (02-11 Years)
Rs. 97000
Rs. 91000
Rs. 91000
Rs. 82000
Rs. 78000

पैकेज के साथ उपलब्ध सुविधाएं

आईआरसीटीसी के बाली टूर पैकेज के साथ आपको फ्लाइट टिकट और 3 सितारा होटल में रहने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसी के साथ साथ इस वाले पैकेज में आपको नाश्ता, लंच और डिनर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं पैकेज में घूमने की जगहों की एंट्री फीस भी शामिल होगी, तो गाइड और ट्रेवल इंश्योरेंस भी उपलब्ध होगा। हालांकि पैकेज की कीमत में आपका वीसा का पैसा तो एयरपोर्ट टैक्स, मेडिकल इंश्योरेंस, फ्लाइट का खाना आदि शामिल नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited