IRCTC Bangkok Package: आईआरसीटीसी के पैकेज से अगस्त में बनाएं बैंकॉक का ट्रैवल प्लान, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए
Bangkok IRCTC Package: घूमने से लेकर हनीमून के लिए बैंकॉक एक बेहद खास जगह है। अगर आप अगस्त के महीने में हनीमून का प्लान बना रहे हैं, तो आप बैंकॉक आ सकते हैं। आईआरसीटीसी ने बैंकॉक को लेकर एक खास हनीमून पैकेज निकाला है, जो 5 रात और 6 दिन का है।
IRCTC Bangkok Package: आईआरसीटीसी के पैकेज से अगस्त में बनाएं बैंकॉक का प्लान।
IRCTC Bangkok Package: शादी के बाद आमतौर पर न्यूली मैरिड कपल्स हनीमून के लिए कहीं न कहीं जरूर जाते हैं। हनीमून के लिए कुछ कपल्स जहां देश की जगहों पर जाते हैं, तो वहीं काफी कपल्स अब देश के बाहर भी जाने लगे हैं। देश के बाहर हनीमून के लिए कपल्स कम बजट में बढ़िया जगह देखते हैं। हनीमून के लिए कम बजट में थाईलैंड बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। खासतौर से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक हनीमून के लिए काफी स्पेशल है। अगर आप भी अगस्त के महीने में हनीमून में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप बैंकॉक का प्लान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में घूमें कश्मीर की ये 4 सुंदर जगह, 3 अगस्त से होगी पैकेज की शुरुआत
ये भी पढ़ें - अगस्त में कम बजट में वाइफ संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
अगस्त में IRCTC के पैकेज से बैंकॉक में मनाएं हनीमून
आईआरसीटीसी ने भी अगस्त महीने के लिए बैंकॉक को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जो हनीमून के लिए परफेक्ट है। THAI TREASURES TOUR EX-KOLKATA (EHO030O) नाम ये हनीमून पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। पैकेज 12 अगस्त को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा। इस पैकेज में आप थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की सुंदर-सुंदर जगह घूमेंगे। इस पैकेज में 65 साल तक के यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। साथ ही बैंकॉक से एक लोकल टूर गाइड भी पूरे पैकेज के दौरान साथ में रहेगा।
Bangkok Package
स्पाइसजेट एयरलाइंस का मिलेगा इकोनॉमी टिकट
बैंकॉक के इस एयर टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप स्पाइसजेट एयरलाइंस कंपनी के इकोनॉमी क्लास के टिकट से कोलकाता से बैंकॉक आना-जाना करेंगे। पैकेज में आपको रहने के लिए थ्री स्टार मिलेगा। इसके अलावा अगर खाने की बात करें, तो आपको इस पैकेज में तीनों टाइम का खाना दिया जाएगा। इस पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 4 डिनर मिलेगा। इसके अलावा इस पैकेज में पटाया में कोरल द्वीप यात्रा और अलकज़ार शो, बैंकॉक में मरीन पार्क के साथ सफारी वर्ल्डस गोल्डन बुद्धा और मार्बल बुद्धा के साथ आधे दिन का बैंकॉक सिटी टूर भी शामिल है। 5 फीसदी जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
50,000 रुपए से कम है पैकेज की प्राइस
आईआरसीटीसी ने बैंकॉक के इस पैकेज की प्राइस को 50,000 रुपए से कम रखा है। अगर आप इस पैकेज को सिर्फ अकेले के लिए बुक करते हैं, तो आपको 49,400 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं शेयरिंग में दो या तीन लोगों के लिए प्राइस 43,100 रुपए रखा गया है। इसके अलावा अगर आप इस पैकेज को बच्चे के लिए बेड के साथ बुक करते हैं तो आपको 41,200 रुपए और बेड नहीं लेने पर आपको 36,600 रुपए खर्च करने होंगे। आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन कर मिनटों के अंदर बुक कर पाएंगे। वहीं आईआरसीटीसी के ऑफिस पहुंचकर आप इस पैकेज को ऑफलाइन तरीके से बुक कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited