गर्मियों में सैर-सपाटे के लिए बढ़िया रहेगा IRCTC का अंडमान टूर पैकेज, देखें कीमत, तारीख और अन्य बातें

IRCTC Andaman, Havelock, Neil, Port Blair tour package: बजट में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनानी है, तो अंडमान आपके लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकती है। बजट ट्रिप करने के लिए आईआरसीटीसी का बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज बुक किया जा सकता है, पैकेज के तहत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए हेवलॉक, नील और पोर्ट ब्लैयर जैसी जगहों की सैर का मौका मिलेगा। देखें पैकेज की कीमत, तारीख और बाकी जरूरी बातें

Andaman Tour, IRCTC Air tour package, Places to visit in Andaman

IRCTC best of Andaman tour package see best tourist destinations to visit in Andaman

IRCTC Andaman, Havelock, Neil, Port Blair Tour Package: गर्मी की छुट्टियों में ठंडी जगह पर घूमने के लिए अंडमान (Andaman) की सैर शानदार विकल्प हो सकती है। वहीं अगर आप परिवार के साथ बजट में बढ़िया ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का बेस्ट ऑफ अंडमान (Best of Andaman Tour Package) टूर पैकेज आपके लिए बड़ा काम का हो सकता है। पैकेज के तहत आपको चैन्नई से फ्लाइट के माध्यम से अंडमान और उसके आस पास के मुख्य पर्यटन स्थलों पर घुमाया फिराया जाएगा।

भारतीय रेलवे के बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को मात्र 45,400 की कीमत में हेवलॉक (Havelock), नील आइलैंड (Neil Island) और पोर्ट ब्लैयर (Port Blair) समेत अंडमान (Andaman Tourism) की बहुत सी मनमोहक (Places to visit in Andaman) जगहों की सैर का मौका दिया जाएगा। 10 मई 2023 से शुरु हो रहे इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पैकेज के तहत आपको फ्लाइट (IRCTC Air Holiday Tour Package) से आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ रहने और खाने की बेहतरीन सुविधा भी प्रदान की जाएगी। देखें टूर की कीमत, उपलब्ध सुविधाएं और पैकेज से जुड़ी बाकी सभी जरूरी बातें -

अंडमान टूर पैकेज से जुड़ी मुख्य बातें
  • पैकेज का नाम - बेस्ट ऑफ अंडमान एक्स चेन्नई
  • पैकेज का कोड - SMA44
  • सफर का माध्यम - फ्लाइट
  • सफर की शुरुआत - चेन्नई एयरपोर्ट
  • सफर शुरू होने की तारीख - 10 मई 2023
  • कितने दिन की होगी ट्रिप - 6 दिन और 5 रात

बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज Destinations Coveredआईआरसीटीसी के इस खास अंडमान वाले टूर पैकेज की बुकिंग करने पर सभी यात्रियों को फ्लाइट के माध्यम से भारत से करीब 960 किलोमीटर की दूर पर स्थित अंडमान आइलैंड की खूबसूरती को करीब से देखने का मौका मिलेगा। पैकेज के तहत 6 दिन और 5 रातों के लिए अंडमान की बेस्ट जगहों पर जाकर आप रोमांच और रोमांस से भरपूर सफर कर सकते हैं।

सफर की शुरुआत चेन्नई एयरपोर्ट से होगी, जहां से आपको पोर्ट ब्लैयर एयरपोर्ट तक ले जाया जाएगा। पोर्ट ब्लैयर से ही आपके सफर की असल शुरुआत होगी, पहले दिन आपको कोर्बिन्स कोव बीच, कोकोनट पाम बीच, सेलुलर जेल विजिट करवाया जाएगा। दूसरे दिन पर आप रॉस आइलैंड, बेकरी, चर्च, गवर्नमेंट हाउस, नॉर्थ बे आइलैंड घुमाया जाएगा। फिर तीसरे दिन पर आप फेरी के माध्यम से हेवलॉक आइलैंड, राधा नागर बीच, काला पत्थर बीच घुमेंगे। चौथे दिन पर एलिफेंटा बीच, नेचुरल ब्रिज, लक्ष्मणपुर बीच फिर पांचवे दिन बरतपुर बीच तक की सैर होगी। इस ट्रिप पर आप टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर घुमने के साथ साथ सेलिंग, बोटिंग, राफ्टिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज Ticket Price और Booking Details
क्लाससिंगल शेयरिंगडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंग5-11 साल के बच्चों के लिए (With Bed)2 से 4 साल के बच्चों के लिए (Without Bed)
कम्फर्ट58,800 रुपये45,900 रुपये45,400 रुपये42,500 रुपये33,000 रुपये

उपलब्ध सुविधाएं
  • आने जाने की फ्लाइट की टिकट
  • AC वाले बेहतरीन कमरों में रहने की उत्तम व्यवस्था
  • पोर्ट ब्लैयर से हेवलॉक और नील आईलैंड तक आने जाने की क्रुज की टिकट
  • साइटसीइंग करने के लिए गाड़ी की सुविधा
  • ब्रेकफासट और डिनर की सुविधा

बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में भी आपको वहीं पता चल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited