गर्मियों में सैर-सपाटे के लिए बढ़िया रहेगा IRCTC का अंडमान टूर पैकेज, देखें कीमत, तारीख और अन्य बातें

IRCTC Andaman, Havelock, Neil, Port Blair tour package: बजट में परिवार संग गर्मी की छुट्टियां मनानी है, तो अंडमान आपके लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकती है। बजट ट्रिप करने के लिए आईआरसीटीसी का बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज बुक किया जा सकता है, पैकेज के तहत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए हेवलॉक, नील और पोर्ट ब्लैयर जैसी जगहों की सैर का मौका मिलेगा। देखें पैकेज की कीमत, तारीख और बाकी जरूरी बातें

IRCTC best of Andaman tour package see best tourist destinations to visit in Andaman

IRCTC Andaman, Havelock, Neil, Port Blair Tour Package: गर्मी की छुट्टियों में ठंडी जगह पर घूमने के लिए अंडमान (Andaman) की सैर शानदार विकल्प हो सकती है। वहीं अगर आप परिवार के साथ बजट में बढ़िया ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का बेस्ट ऑफ अंडमान (Best of Andaman Tour Package) टूर पैकेज आपके लिए बड़ा काम का हो सकता है। पैकेज के तहत आपको चैन्नई से फ्लाइट के माध्यम से अंडमान और उसके आस पास के मुख्य पर्यटन स्थलों पर घुमाया फिराया जाएगा।

भारतीय रेलवे के बेस्ट ऑफ अंडमान टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को मात्र 45,400 की कीमत में हेवलॉक (Havelock), नील आइलैंड (Neil Island) और पोर्ट ब्लैयर (Port Blair) समेत अंडमान (Andaman Tourism) की बहुत सी मनमोहक (Places to visit in Andaman) जगहों की सैर का मौका दिया जाएगा। 10 मई 2023 से शुरु हो रहे इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। पैकेज के तहत आपको फ्लाइट (IRCTC Air Holiday Tour Package) से आने जाने की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ रहने और खाने की बेहतरीन सुविधा भी प्रदान की जाएगी। देखें टूर की कीमत, उपलब्ध सुविधाएं और पैकेज से जुड़ी बाकी सभी जरूरी बातें -

अंडमान टूर पैकेज से जुड़ी मुख्य बातें
  • पैकेज का नाम - बेस्ट ऑफ अंडमान एक्स चेन्नई
  • पैकेज का कोड - SMA44
  • सफर का माध्यम - फ्लाइट
  • सफर की शुरुआत - चेन्नई एयरपोर्ट
  • सफर शुरू होने की तारीख - 10 मई 2023
  • कितने दिन की होगी ट्रिप - 6 दिन और 5 रात
End Of Feed