IRCTC Best Of Nepal Package: मई-जून की गर्मी में गर्लफ्रेंड के साथ बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के 6 दिन वाले पैकेज की बस इतनी है कीमत

IRCTC Best Of Nepal Train Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आप नेपाल का राजधानी काठमांडू और पोखरा घूम सकेंगे। ये बेस्ट ऑफ नेपाल पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। मई-जून में घूमने के लिए देखें इस पैकेज की सारी डिटेल्स।

IRCTC NEPAL TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC NEPAL TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Best Of Nepal Train Package: नेपाल भारत का पड़ोसी देश है। नेचुरल ब्‍यूटी और मंदिरों का प्राचीन इतिहास नेपाल को पर्यटन के हिसाब से काफी संपन्‍न बनाता है। यहां कई ऐसे पर्यटन स्‍थल हैं जहां हर साल लाखों की तादात में सैलानी (Tourist Places in Nepal) पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद उठाते हैं। यहां आप काफी कम बजट में भी पहाड़ और जंगल का आनंद ले सकते हैं। कई सारे शादीशुदा कपल्स (Newly Married Couples) भी हनीमून (Honeymoon) मनाने के लिए नेपाल को अपना बेस्ट ऑप्शन मानते हैं। गर्मी के मौसम में तो नेपान घूमने (Best Tourist Places in Nepal) का मजा ही कुछ और है। अगर आप भी मई-जून के महीने में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में नेपाल को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप नेपाल की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम सकते हैं।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI (NDO04) है। ये एयर टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। ये टूर पैकेज 23 मई और 15 जून को नई दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट ही रहेगा। इस पैकेज में आप 3 रात काठमांडू में और 2 रात पोखरा में रहेंगे। पैकेज में कुल 36 लोगों के लिए ही सीट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- IRCTC Ayodhya-Kashi Yatra Package: काशी, अयोध्या, प्रयागराज... इस खास पैकेज से माता-पिता के साथ करें भगवान के दर्शन, 10 दिन के लिए देने होंगे बस इतने रुपये

आईआरसीटीसी के इस नेपाल एयर टूर पैकेज में मिलेगा ब्रेकफास्ट और डिनर

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आप काठमांडू और पोखरा घूम सकेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर (Meal Plan) मिलेगा। AC 2x2 डील्कस बस से आपको नेपाल घुमाया जाएगा। साथ ही इस पैकेज में आपको अंग्रेजी/हिंदी बोलने वाला एक टूर गाइड भी मिलेगा। इस टूर पैकेज की प्राइस में 5 फीसदी जीएसटी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- Happy Chaiti Chhath 2024 Wishes: जय हो छठी मैया... लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और शायरियां

बेस्ट ऑफ नेपान टूर पैकेज का ये है बजटबात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस (Nepal Tour Package Budget) की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 45,500 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 37,000 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 36,500 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड लेने पर 34,000 रुपए और 2 से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 25,600 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited