IRCTC Jyotirlinga Yatra: परिवार संग भारत गौरव ट्रेन से कर आएं शानदार धार्मिक यात्रा, देखें Ujjain, Somnath, Shirdi यात्रा टूर पैकेज
IRCTC Ujjain, Somnath, Shirdi and Trimbakeshwar Jyotirlinga yatra tour package: गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग किसी धार्मिक यात्रा पर जाना चाह रहे हैं, ज्योतिर्लिंग दर्शन से बेहतर क्या होगा। भारत के सिद्ध ज्योतिर्लिंग दर्शन की आपकी इच्छा अच्छी कीमत में आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत पूरी की जा सकती है। देखें आईआरसीटीसीटी भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां
Irctc Dwarka Shirdi Somnath statue of unity Trimbakeshwar Ujjain yatra tour package
IRCTC Jyotirlinga Yatra Ujjain, Somnath, Trimbakeshwar and Shirdi Yatra tour package: माता-पिता या परिवार को किसी धार्मिक सफर पर ले जाने का मन बना रहे हैं, तो इन छुट्टियों में भारत के मुख्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार कर सकते हैं। महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सपना आप आईआरसीटीसी के भारत गौरव ट्रेन वाले टूर पैकेज के साथ बहुत ही कम कीमत में पूरा कर सकते हैं। पैकेज के तहत यात्रियों को 13 दिनों के धार्मिक सफर पर भारतीय रेलवेज की शानदार लग्जरी भारत गौरव ट्रेन से ले जाया जाएगा। कोलकाता से शुरु होने वाले इस टूर पैकेज के साथ आपको रहने खाने और आस पास घूमने का शानदार अवसर मिलेगा। यहां देखें टूर से जुड़ी जरूरी बातें और झटपट बुक कर लें आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज -
आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज की मुख्य जानकारी
पैकेज का नाम - भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन
पैकेज का कोड - EZBG01
सफर की समय सीमा - 13 दिन और 12 रात
सफर की शुरुआत - कोलकाता रेलवे स्टेशन
घूमने की जगह - द्वारका, शिरड़ी, सोमनाथ, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, त्र्यम्बकेश्वर, उज्जैन
सफर की तारीख - 20 मई 2023
सफर का माध्यम - ट्रेन
आईआरसीटीसी भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा Destination Covered
आईआरसीटीसी के इस बेहतरीन और किफायती धार्मिक टूर पैकेज की शुरुआत 20 मई को कोलकाता के रेलवे स्टेशन से होगी, जहां से यात्रियों को सबसे पहले उज्जैन, फिर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारका, शिरड़ी, त्र्यम्बकेश्वर की सैर करवाई जाएगी। पैकेज की बुकिंग कर चुके या करने वाले यात्री कोलकाता के अलावा इन रेलवे स्टेशन्स से ट्रेन में चढ़ सकते हैं।
- बंदेल जंक्शन
- बोलपुर शांतिनिकेतन
- रामपुर हाट
- साहिबगंज जंक्शन
- भागलपुर
- समस्तिपुर जंक्शन
- मुज्फ्फरपुर जंक्शन
- हाजीपुर
- पाटलीपुत्र
- बक्सर
यात्रा पैकेज में पर्यटकों को महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, विश्वामित्री, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर मंदिर, शिरड़ी साई बाबा मंदिर, शनि शिंग्नापुर, त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसी जगहों पर घूमने-फिरने एवं दर्शन का अवसर मिलेगा।
आईआरसीटीसी भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा में खर्च कितना होगा?
क्लास | कीमत |
ईकोनॉमी | 20,060 रुपये |
स्टेन्डर्ड | 31,800 रुपये |
उपलब्ध सुविधाएं
पैकेज में आपको भारतीय रेलवेज की भारत गौरव ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा। आपके द्वारा चुने गए पैकेज के हिसाब से आप स्लीपर क्लास से लेकर 3 AC तक की ट्रेन सीट बुक कर सकते हैं। पैकेज में तीनो टाइम का खाना और चाय यात्रियों उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं किसी भी पर्यटन स्थल की अगर कोई एंट्री फीस है, तो पैकेज में वो शामिल नहीं होगी। अपनी पसंद का कोई खाना खाना है, तो पैसे आपको खुद ही देने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited