भारत गौरव ट्रेन से हो जाएगी दक्षिण भारत की लग्जरी यात्रा, बस इतनी सी कीमत में बुक करें IRCTC का साउथ इंडिया टूर पैकेज

IRCTC Kanyakumari, Madurai, Rameshwaram, Tirupati Yatra by Bharat Gaurav Train: परिवार संग लग्जरी ट्रेवल का मन है, तो दक्षिण भारत की यात्रा आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से आप 11 दिन की दक्षिण भारत यात्रा पर निकल सकते हैं। यात्रा का मोड ट्रेन रहेगा, वहीं सफर की शुरुआत 30 अप्रैल से होगी। देखें टूर से जुड़ी अन्य सभी जरूरी जानकारियां ।

IRCTC Bharat Gaurav tourist train Dakshin Bharat Kanyakumari Madurai Rameshwaram Yatra

IRCTC Kanyakumari, Madurai, Rameshwaram, Tirupati Yatra by Bharat Gaurav Train: गर्मी की छुट्टियों में 11-12 दिन वाली लग्जरी यात्रा करने का मन है, तो आईआरसीटीसी (Irctc) की खास भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) से दक्षिण भारत की यात्रा (Irctc Dakshin Bharat Yatra) शानदार हो सकती है। भारतीय रेलवे के खास रेल टूर पैकेज के साथ बहुत ही किफायती कीमत में साउथ की सुंदरता देखने से बेहतर क्या हो सकता है। भारत के दक्षिणी छोर पर आपको घूमने फिरने के लिए कई शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशंस मिल सकती है। कम कीमत में लग्जरी, रोमांच और सुकून से भरे ट्रेवल के लिए भारतीय रेलवे की भारत गौरव ट्रेन से सफर करना बेस्ट हो सकता है।
भारत गौरव की एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से आप मात्र 21,010 रूपयो की शुरुआती कीमत में दक्षिण भारत की यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से शुरु होने वाली इस यात्रा के तहत आपको कन्याकुमारी (Kanyakumari), मदुराई (Madurai), मल्लिकार्जुन (Mallikarjun), रामेश्वरम (Rameshwaram) और तिरुपति (Tirupati) की सैर का सुनहरा मौका मिलेगा। 30 अप्रैल से शुरु होने वाली इस यात्रा की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आराम से कर सकते हैं। यहां देखें भारत गौरव ट्रेन की स्पेशल पेशकश वाले इस दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज के तहत आपको क्या क्या लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

IRCTC दक्षिण भारत यात्रा से जुड़ी मुख्य बातें

पैकेज का नाम - दक्षिण भारत यात्रा बाय भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
पैकेज का कोड - NZBG18
कहां से शुरु होगा सफर - गोरखपुर
End Of Feed