IRCTC Bhutan Package: ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमें भूटान की सुंदर-सुंदर जगह, जून में हफ्तेभर के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने कम रुपए

IRCTC Bhutan Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आप पारो, पुनाखा और थिंपू घूम सकेंगे। इस पैकेज में आईआरसीटीसी का एक टूर मैनेजर भी आपके साथ रहेगा। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा, लेकिन आने और जाने के दिन लंच नहीं मिलेगा।

IRCTC Bhutan Package, IRCTC, Bhutan Package

IRCTC Bhutan Package: ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमें भूटान की सुंदर-सुंदर जगह।

IRCTC Bhutan Package: भूटान (Bhutan) भारत के पास घूमने (Travel) के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आप भूटान में हनीमून (Honeymoon) से लेकर घूमने के लिए आ सकते हैं। गर्मियों में घूमने के लिए भूटान (Travel Plan for Bhutan) बेहद खास जगहों में से एक है। भूटान में आपको घूमने के लिए कई सुंदर-सुंदर ऑप्शंस (Travel Options in Bhutan) मिलेंगे। अगर आप जून के महीने में भूटान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने भूटान को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Bhutan Package) निकाला है, जिसमें आप भूटान की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम सकेंगे।

ये भी पढ़ें- मई में माता-पिता संग करें वैष्णो देवी की यात्रा, इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

ये भी पढ़ें- परिवार संग करें उत्तराखंड के सभी चारों धाम की यात्रा, आईआरसीटीसी के 12 दिन वाले पैकेज की इतनी है कीमत

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX DELHI (NDO27) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की पहली तारीख, यानी 1 जून को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें दिल्ली से पारो आना-जाना ड्रुक एयर की फ्लाइट से होगा।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में घूम सकेंगे पारो, पुनाखा और थिंपू

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आप पारो, पुनाखा और थिंपू घूम सकेंगे। इस पैकेज में आईआरसीटीसी का एक टूर मैनेजर भी आपके साथ रहेगा। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा, लेकिन आने और जाने के दिन लंच नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस पैकेज में आपको नॉन एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। पारो एयरपोर्ट से अंग्रेजी बोलने वाला एक टूर गाइड पूरे पैकेज के दौरान साथ में रहेगा। रहने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में होगी। 80 साल तक के लोगों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। भूटान का परमिट भी इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है। जीएसटी और 5 फीसदी टीसीएस भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

बात अगर इस स्पेशल एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 96,000 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 79,000 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 75,500 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 67,000 रुपए और 2 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 63,000 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस स्पेशल एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited