IRCTC Bhutan Package: हसबैंड संग बनाएं भूटान घूमने का प्लान, 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने कम रुपए
IRCTC Bhutan Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप भूटान की सुंदर जगह पारो, थिंपू और पुनाखा घूम पाएंगे। इस पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा।
IRCTC Bhutan Package: मार्च में बनाएं भूटान घूमने का प्लान।
IRCTC Bhutan Package: भारत का पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) काफी सुंदर देश है। घूमने (Travel) के शौकीन लोग यहां काफी घूमने के लिए आते हैं। मार्च (March) का आधा महीना खत्म हो चुका है। अगर आप मार्च के आखिरी में भूटान घूमने का प्लान (Travel Plan For Bhutan) कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप भूटान की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम (Tourist Places in Bhutan) पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX MUMBAI (WMO014) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 27 तारीख, यानी 27 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें मुंबई से कोलकाता होते हुए पारो आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस और ड्रक एयर की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप भूटान की सुंदर जगह पारो, थिंपू और पुनाखा घूम पाएंगे। इस पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। साथ ही भूटान के लिए ट्रैवल परमिट भी इस पैकेज में शामिल है। पारो से पूरे टूर पैकेज के दौरान एक अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड साथ में रहेगा। इसके अलावा 60 साल तक की उम्र के लोगों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। जीएसटी भी इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।
बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 96,800 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 79,800 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 78,200 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 75,200 रुपए और 2 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 70,700 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे
10 साल का बच्चा भी घूम आएगा अजरबैजान, फ्लाइट से लेकर ठहरने तक, आसानी से समझ लो सबकुछ
Chandratal Lake: कैसे पहुंचें चंद्रताल झील, घूमने का सबसे अच्छा समय और कहां ठहरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited