IRCTC Tour Package 2024: सस्ते में घूम आओ विदेश, आईआरसीटीसी के पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं

IRCTC Bhutan Tour Package: आईआरसीटी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप बेहद कम पैसों में विदेश की यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज में आपको भूटान घूमाने की व्यवस्था की गई है। इस यात्रा के दौरान पारो, पुनाखा, थिम्पू डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा।

IRCTC Tour Package 2024

IRCTC Tour Package 2024

IRCTC Nepal Tour Package 2024: भारत के पड़ोसी मुल्क और बेहद ही खूबसूरत देश भूटान की सैर करना हर टूरिस्ट का सपना होता है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर आपने अपने जीवन में पृथ्वी पर बसे खूबसूरत भूटान की सैर नहीं की तो आपने काफी कुछ मिस कर दिया है। यहां प्राकृतिक सौदंर्य, पहाड़ियां, झरने और हिमालय की चोटी होने की वजह से भूटान टूरिस्टों की पहली पसंद है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने हाल ही में भूटान यात्रा के लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप कम पैसों में कोलकाता से विदेश की यात्रा कर सकेंगे।
खास है भूटान टूर पैकेज: आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम PUJA SPECIAL BHUTAN AIR PACKAGE EX KOLKATA (EHO040C) रखा है। इस टूर पैकेज में आपको बुद्धा प्वाइंट, मोतीथांग चिड़ियाघर, राष्ट्रीय पुस्तकालय, सिम्टोखा द्ज़ोंग, दोचुला दर्रा, लाम्पेरी रॉयल जैसी खूबसूरत जगहों की यात्रा करने का मौका मिल रहा है। ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होने वाला है। इस टूर पैकेज में आपको होटल में ठहरने, नाश्ता और रात का खाना, कैब सेवा और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 अक्टूबर से होने वाली है।
क्या क्या मिलेगी सुविधाएं: इस टूर पैकेज में यात्रियों को आने जाने दोनों तरक की एयर टिकट मिलेगी। ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था होगी। घूमने के लिए कैब भी दी जाएगी। साथ ही नाश्ता और खाना भी पैकेज में शामिल होगा। भूटान यात्रा बीमा, स्मारक शुल्क यात्रा, पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए ए/सी डीलक्स परिवहन इस पैकेज में शामिल है।
कितना होगा खर्च: अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 82,300 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 65,300 रुपये खर्च करने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग के लिए किराया 61,900 रुपए होगा। इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर 'बुक नाउ' विकल्प पर क्लिक करके करके सीधे बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप 8595904072 या 9836918754 पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited