IRCTC के Char Dham Yatra पैकेज में पाएं शानदार धार्मिक टूर करने का मौका, देखें पैकेज की तारीख-कीमत और अन्य जानकारी
Irctc Char Dham Yatra Package from Delhi: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए शानदार चार धाम यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप दिल्ली से बस के माध्यम से चारों धामों के दुर्लभ दर्शन प्राप्त कर मोक्ष प्राप्ति कर सकते हैं। आगामी चार धाम यात्रा की शुरुआत 15 मई से होगी, 12 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको घूमने फिरने से लेकर और भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
Irctc Char Dham yatra tour package from Delhi see date and Booking details in Hindi
भारतीय रेलवे वैसे तो अक्सर ही यात्रियों के (IRCTC Road Tour Package) लिए देश विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। लेकिन आईआरसीटीसी संग धार्मिक यात्रा करने का आनंद ही कुछ और है, 12 दिनों वाले इस सफर की शुरुआत आने वाली 15 मई से होगी। जिसमें आप 59,390 रुपयो की कीमत में चारों धामों में (Char Dham Yatra 2023) माथा टेक मोक्ष प्राप्ति कर सकते हैं। सफर की शुरुआत दिल्ली से होगी वहीं टूर का कोड NDH24 रहेगा। इसी के साथ साथ अगर आपको चार धाम (Char Dham yatra package from Delhi) यात्रा पर तो जाना है, लेकिन 15 मई की तारीख जम नहीं रही। तो आप इसी कीमत में 1 जून, 15 जून, 1 सितंबर और 15 सितंबर के लिए भी टूर पैकेज की अभी से बुकिंग (Char Dham Yatra registration) करवा सकते हैं। यहा देखें टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां -
चार धाम यात्रा 2023 Start Date
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अगर आप भी परिवार संग धार्मिक यात्रा करने का मन बना रहे हैं। तो चार धाम की यात्रा करना आपके लिए बड़ा ही सुकूनदायक हो सकता है। 15 मई 2023 को दिल्ली से शुरु होने वाली चार धाम यात्रा की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। हिंदू धर्म में चारों धामों की यात्रा करने का गहरा महत्व होता है, इसलिए मई की छुट्टियों में परिवार संग भगवान की भक्ति में अवश्य लीन हो। सफर का माध्यम बस से बाय रोड होगा, वहीं आपको 30 लोगों के ग्रुप में मज़ेदार धार्मिक यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
चार धाम यात्रा 2023 Destinations Covered
12 दिन और 11 रातों वाले इस चार धाम यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत 15 मई को दिल्ली से होगी। जहां सभी यात्रियों को अजमेरी गेट की तरफ वाली आईआरसीटीसी की रेल यात्री निवास बिल्डिंग पहुंचना होगा। जहां से आप बस के माध्यम से हरिद्वार की ओर प्रस्थान करेंगे। हरिद्वार के बाद बरकोट फिर जानकी छट्टी, यमुनोत्री मंदिर की सैर करवाई जाएगी, जहां आप यमुना मैया की आराधना कर सकते हैं। चौथे दिन आप बरकोट से उत्तरकाशी जाकर प्रकटेश्वर महादेव मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। उत्तरकाशी से फिर यात्रियों को गंगोत्री की तरफ ले जाया जाएगा, इसी के साथ फिर आप सीतापुर, केदारनाथ की ओर आगे बढेंगे। आप इस सफर के लिए पालकी, घोडा भी बुक कर सकते हैं। शानदार ट्रेकिंग कर आप गौरीकुंड, गुप्तकाशी के दर्शन करके बद्रीनाथ जाएंगे। वहां पर आपको अभिषेक और अलंकार दर्शन कर बिराही, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा। धर्म कर्म के साथ इस यात्रा टूर पैकेज में श्रीनगर, इंडो तिब्बत बॉर्डर, गणेश गुफा, बियास गुफा, भीमपुल आदि भी देखने को मिलेगा। बद्रीनाथ से यात्रियों को वापस दिल्ली लाया जाएगा जहां चार धाम की यात्रा का समापन होगा।
IRCTC Char Dham Yatra 2023 Ticket Price
सिंगल शेयरिंग | डबल शेयरिंग | ट्रिपल शेयरिंग | 5-11 साल के बच्चों के लिए (With Bed) | 5-11 साल के बच्चों के लिए (Without Bed) |
88,450 रुपये | 62,790 रुपये | 59,360 रुपये | 32,840 रुपये | 25,140 रुपये |
उपलब्ध सुविधाएं
12 दिन और 11 रातों के लिए आपको टूर पैकेज के तहत शानदार रहने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सफर की शुरुआत दिल्ली से टैम्पो ट्रेवलर से होगी, वहीं आपकी ग्रुप की साइज के हिसाब से बस भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल होगा। दोपहर के लंच की व्यवस्था आपको खुद ही करनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
New Year सेलिब्रेट करने का है प्लान तो जरूर देखें ये 5 जगह, दिल्ली की भीड़भाड़ से दूर सुकून से होगी नए साल की शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited